scriptफिल्म Barsaat के सेट से शुरू हुई Nargis और Raj Kapoor की लवस्टोरी, ब्रेकअप के बाद करनी चाही खुदखुशी | Today death Anniversary Of Actress Nargis Know About Her Unknown Facts | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म Barsaat के सेट से शुरू हुई Nargis और Raj Kapoor की लवस्टोरी, ब्रेकअप के बाद करनी चाही खुदखुशी

आज है अभिनेत्री नरगिस दत्त ( Nargis Dutt ) की पुण्यतिथि
फिल्म बरसात ( Barsaat ) की शूटिंग के दौरान ( Raj Kapoor ) को दे चुकी थी दिल

 

May 03, 2020 / 03:55 pm

Shweta Dhobhal

Today Is Death Anniversary Of Nargis Dutt

Today Is Death Anniversary Of Nargis Dutt

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी से मशहूर हुई अभिनेत्री नरगिस दत्त ( Nargis Dutt ) की आज पुण्यतिथि है। गुज़रे जमाने में बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से इंडस्ट्री पर छाने वाली नरगिस एक जिंदादिल इंसान के तौर पर भी जानी जाती हैं। जितना हसीन उनका फिल्मी सफ़र था। उतनी ही दर्दनाक उनकी जिंदगी की कहानी थी।

nargis_1.jpg

गुजरे जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस और अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor ) के काफी चर्चे थे। 1949 में दोनों की कहानी की शुरूआत हुई। फिल्म ‘अंदाज की कामयाबी’ ( Andaz Ki Kamyabi ) में उन्होंने राज कपूर संग काम किया। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘ बरसात ( Barsaat ) ऑफर हुई। फिल्म नई थी लेकिन जोड़ी वही पुरानी यानी कि राज कूपर और नरगिस ( Raj and Nargis )। फिल्मों में रोमांटिक किरदार करते हुए कब दोनों एक-दूसरे को अपना दिल बैठे,शायद इस बात की खबर उन दोनों को भी नहीं लगी। ‘बरसात’ की कमायाबी के बाद नरगिस ने राज संग करीबन 16 फिल्मों में काम किया।

nargis_new.png

दोनों के रिश्तों की खबर अब चर्चा का विषय बन चुकी थी। ये बात राज कपूर के लिए बेहद ही खराब थी। क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे। नरगिस और राज कपूर के रिश्ते की खबर कपूर खानदान को जैसी ही लगी वैसे ही परिवार में दरार आनी शुरू हो गई। नरगिस की वजह से उनका परिवार बिखर ना जाए। इस डर से उन्होंने नरगिस से दूरी बनाना शुरू कर दिया।

जब प्यार से देखने वाली नज़रों में नरगिस के लिए रूखापन दिखाई दिया तो वो इस बात को सहन नहीं कर पाई। किश्वर देसाई ( Kishwar Desai ) की किताब ‘डार्लिंग जी’ ( Darling JI ) में लिखा गया है कि ‘राज कपूर के छोड़ने पर नरगिस ने एक बार नहीं बल्कि कई बार खुदखुशी करने के बारें में सोचा।’

sunil_.jpg

जिंदगी में तन्हाई और टूटे दिल के साथ जी रही नरगिस की जिंदगी में एक फिल्म ने नया मोड़ ला दिया। उन्हें फिल्म मदर इंडिया ( Mother India ) ऑफर हुई । इस फिल्म में अभिनेता सुनील दत्त ( Sunil Dutt ) भी थे। पर्दे पर फिल्म सुपरहिट हुई। कलाकारों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। किस्मत ने एक अजीब खेल खेला और फिल्म के रिलीज़ के बाद ही सुनील और नरगिस ( Nargis Married With Sunil Dutt ) दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 3 मई 1981 में ब्रीच कैंडी अस्पताल में नरगिस ने अंतिम सांस ली। उनका देहांत कैंसर की वजह से हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म Barsaat के सेट से शुरू हुई Nargis और Raj Kapoor की लवस्टोरी, ब्रेकअप के बाद करनी चाही खुदखुशी

ट्रेंडिंग वीडियो