गुजरे जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस और अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor ) के काफी चर्चे थे। 1949 में दोनों की कहानी की शुरूआत हुई। फिल्म ‘अंदाज की कामयाबी’ ( Andaz Ki Kamyabi ) में उन्होंने राज कपूर संग काम किया। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘ बरसात ( Barsaat ) ऑफर हुई। फिल्म नई थी लेकिन जोड़ी वही पुरानी यानी कि राज कूपर और नरगिस ( Raj and Nargis )। फिल्मों में रोमांटिक किरदार करते हुए कब दोनों एक-दूसरे को अपना दिल बैठे,शायद इस बात की खबर उन दोनों को भी नहीं लगी। ‘बरसात’ की कमायाबी के बाद नरगिस ने राज संग करीबन 16 फिल्मों में काम किया।
दोनों के रिश्तों की खबर अब चर्चा का विषय बन चुकी थी। ये बात राज कपूर के लिए बेहद ही खराब थी। क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे। नरगिस और राज कपूर के रिश्ते की खबर कपूर खानदान को जैसी ही लगी वैसे ही परिवार में दरार आनी शुरू हो गई। नरगिस की वजह से उनका परिवार बिखर ना जाए। इस डर से उन्होंने नरगिस से दूरी बनाना शुरू कर दिया।
जब प्यार से देखने वाली नज़रों में नरगिस के लिए रूखापन दिखाई दिया तो वो इस बात को सहन नहीं कर पाई। किश्वर देसाई ( Kishwar Desai ) की किताब ‘डार्लिंग जी’ ( Darling JI ) में लिखा गया है कि ‘राज कपूर के छोड़ने पर नरगिस ने एक बार नहीं बल्कि कई बार खुदखुशी करने के बारें में सोचा।’
जिंदगी में तन्हाई और टूटे दिल के साथ जी रही नरगिस की जिंदगी में एक फिल्म ने नया मोड़ ला दिया। उन्हें फिल्म मदर इंडिया ( Mother India ) ऑफर हुई । इस फिल्म में अभिनेता सुनील दत्त ( Sunil Dutt ) भी थे। पर्दे पर फिल्म सुपरहिट हुई। कलाकारों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। किस्मत ने एक अजीब खेल खेला और फिल्म के रिलीज़ के बाद ही सुनील और नरगिस ( Nargis Married With Sunil Dutt ) दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 3 मई 1981 में ब्रीच कैंडी अस्पताल में नरगिस ने अंतिम सांस ली। उनका देहांत कैंसर की वजह से हुआ था।