बॉलीवुड

आमिर खान के बर्थडे पर होगा ‘बागी’ का ट्रेलर लॉन्च

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘बागी’ का ट्रेलर आज जारी होगा। 14 मार्च को आमिर खान अपना 51वां बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगे

Mar 14, 2016 / 08:37 am

सुनील शर्मा

tiger shroff

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘बागी’ का ट्रेलर आज जारी होगा। 14 मार्च को आमिर खान अपना 51वां बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगे। एेसे में टाइगर ने फिल्म के ट्रेलर जारी करने के लिए आमिर की बर्थडे डेट को चुना है। दरअसल टाइगर, आमिर को लकी चार्म मानते हैं।

फिल्म ‘हीरोपंती’ के दौरान आमिर ही टाइगर को सबके सामने लेकर आए थे और इसके बाद ऑडियंस ने टाइगर को काफी प्यार दिया था। यही कारण है कि टाइगर के दिल में आमिर के लिए काफी जगह है। टाइगर के लिए आमिर उनके मोटिवेटर हैं।

एेसे में जब ‘बागी’ के ट्रेलर लॉन्च की बात आई तो टाइगर ने आमिर के बर्थडे पर ट्रेलर को जारी करने का सुझाव दिया। उधर, जन्मदिन पर आमिर अपनी मां के पास रहेंगे। उनकी मां 80 साल की हैं और उनकी इच्छा है कि 51वें बर्थडे पर आमिर उनके पास रहें।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आमिर खान के बर्थडे पर होगा ‘बागी’ का ट्रेलर लॉन्च

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.