13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाजीराव’ के लिए 21 दिनों तक कमरे में बंद रहे रणवीर

रणवीर ने बताया कि 21 दिनों के बाद जब वह सेट पर पहुंचे और फिल्म में अपना पहला शॉट दिया तो उससे संजय लीला भंसाली भी काफी प्रभावित हुए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Dec 12, 2015

Ranveer Singh

Ranveer Singh

नई दिल्ली। इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बाजीराव के किरदार की तैयारी के लिए फिल्म के अभिनेता रणवीर सिंह ने खुद को होटल के एक कमरे में 21 दिनों तक बंद कर लिया था। रणवीर ने बातचीत के दौरान कहा जब फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें इस किरदार के बारे में बताया तो उनके पास इसकी तैयारी के लिए सिर्फ 21 दिनों का समय था। इस दौरान बाजीराव के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने स्वयं को 21 दिनों तक एक होटल में खुद को बंद कर लिया और इसकी तैयारी में लग गए।

रणवीर ने कहा , बाजीराव के व्यक्तित्व के बारे में सुनने के बाद मैं यह चाहता था कि पर्दे पर जब लोग मुझे देखें तो उन्हें यह लगे कि वह बाजीराव को देख रहे हैं न कि रणवीर को। इसके लिए मुझे काफी कड़ी मेहनता करनी थी। मैंने खुद को दुनिया से दूर कर लिया। इन 21 दिनों के दौरान मेरी दिनचर्या में सुबह कड़ा अभ्यास, दोपहर में मराठी डिसक्सन का प्रशिक्षण और फिर शाम को बाजीराव से जुड़े वृत्तचित्र और साहित्य पढ़ता था। इस दौरान मैंने बाजीराव की तरह चलने और बैठने का भी अभ्यास किया।

रणवीर ने बताया कि 21 दिनों के बाद जब वह सेट पर पहुंचे और फिल्म में अपना पहला शॉट दिया तो उससे संजय लीला भंसाली भी काफी प्रभावित हुए। वह खुशकिस्मत है कि उन्हें भंसाली की ऐसी फिल्म में काम करने का मौका मिला है जोकि आमतौर पर बड़े-बड़े अभिनेता के करियर में भी एक या दो बार ही मिलता है। इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपडा भी है।

ये भी पढ़ें

image