बैग के साथ स्पॉट हुए एक्टर
पुलिस ने बताया, ”गुरुचरण सिंह के परिवार ने हमारे पास शिकायत दर्ज कराई कि वह 22 अप्रैल को रात 8:30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुए। तब से वह लापता है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं। हम फुटेज और तकनीकी जांच की तलाश कर रहे हैं और हमें कई अहम सुराग भी मिले हैं।’उन्होंने आगे बताया, ”हमने आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी के अनुसार उसके मूवमेंट और टेक्निकल एविडेन्स की जांच करना है। CCTV में वह एक बैकपैक के साथ जाते दिख रहे हैं।”
यह भी पढ़ें