मुंबई। अभिनेता टाइग श्रॉफ ने अपने Twitter पर बागी का नया पोस्टर पोस्ट किया है। इसमें वह खूबसूरत श्रद्धा कपूर को सीने से चिपकाए नजर आ रहे हैं। टाइगर ने लिखा है- पेश है बागी का नया पोस्टर…फिल्म का ट्रेलर शाम 6 बजे आउट होगा। बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के लिए 14 मार्च का दिन टाइगर ने ही फाइनल किया है, क्योंकि आामिर खान उनके लकी चार्म हैं। इससे पहले टाइगर की पहली फिल्म हीरोपंती का ट्रेलर आमिर के जन्मदिन पर ही रिलीज किया गया था। Presenting the new #BaaghiPoster! Trailer out today at 6 PM.#Baaghi @ShraddhaKapoor @BaaghiOfficial @sabbir24x7 pic.twitter.com/Yiuk5WAPCj— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) 14 March 2016