बॉलीवुड के एक्शन स्टार बनकर उभरे जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ बीते कुछ दिनों पहले टाइगर और दिशा पटानी के रिलेशनशिप की खबरें खूब वायरल हो रही थी। लेकिन इन दिनों वह हॉलीवुड फिल्म ‘रैंबो फर्स्ट ब्लड’ की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि इससे पहले वह करण जौहर की आगामी मूवी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। दरअसल, टाइगर इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड मूवी ‘रैंबो फर्स्ट ब्लड’ के लिए जीम में घंटो पसीना बहा रहे हैं। अपने इसी वर्क आउट का एक वीडियो टाइगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे यह खूब वायरल भी हो रहा है।
भोजपुरी मूवी मां तुझे सलाम का ट्रेलर रिलीज, पवन सिंह ने दिखाया जबरदस्त रुप
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम में भारी-भरकम डंबल लेकर बॉडी-बिल्डिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने काफी जबरदस्त बॉडी बनाई हुई है। इसे देख आप भी इनकी बॉडी के कायल हो जाएंगे। बता दें कि टाइगर ने अपना यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘सबसे बड़े सुपरहीरो की तरह दिखने के लिए नए अवतार की जरूरत है तैयारी शुरू हो चुकी है।’ साथ ही वीडियो के कैप्शन में एक शानदार चीज भी देखने को मिली है जिसे टाइगर ने हैसटैग में लिखा ‘#HrithikVsTiger’ इससे यह पता चलता है कि वह बॉलीवुड के दूसरे सुपरहीरो ऋतिक रोशन से टक्कर ले रहे हैं।
फन्ने खां का दूसरा गाना ‘हल्का हल्का’ हुआ रिलीज, दिखी ऐश्वर्या-राजकुमार की है लव कमेस्ट्री
टाइगर श्रॉफ बागी 2 में
बता दें कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक्शन और डांस में खुद को माहिर बनाने के लिए खूब पसीना बहाया था। वहीं वह इस वीडियो में भी काफी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। गौैरतलब है कि टाइगर श्रॉफ की मूवी ‘बागी 2’ में भी काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिले थे।