सलमान, अनुष्का के बाद अब टाइगर भी शुरु कर रहे हैं ये नया धंधा! सुन कर रह जाएंगे हैरान!
•Feb 14, 2018 / 04:20 pm•
Riya Jain
फिल्म स्टार जैकी श्रॉफ के बेटे एक्टर टाइगर श्रॉफ भी अब लाइफस्टाइल बिजनेस में उतर गए है।
टाइगर श्रॉफ ने प्राउल ब्रांड के साथ लाइफस्टाइल बिजनेस में कदम रखा है। यह ब्रांड टाइगर ने मोजोस्टार के साथ सहयोग से खोला है। इसी के साथ यह मोजोस्टार का पहला ब्रांड बन गया है।
राउल ब्रांड के साथ टाइगर श्रॉफ युवा लोगों को टारगेट करना चाहते हैं। जो कि उनकी फिटनेस के साथ उनके लाइफस्टाइल को भी कॉपी करना चाहते हो।
अपने ब्रांड के बारे में बताते हुए टाइगर ने कहा, ‘मैं इस ब्रांड की शुरुआत से इसका हिस्सा रहा हूं और मुझे हर पड़ाव पर इससे जुड़ी चीज में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। यह ब्रांड में मेरी शख्सियत का प्रतिबिंब है और मैं ऐसे ही रहता हूं। मैं दिन भर सक्रिय रहना पंसद करता हूं, इसलिए मैं कुछ स्टाइलिश, बढ़िया दिखने वाले लेकिन सहज कपड़े पहनना पसंद करता हूं।’
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / सलमान, अनुष्का के बाद अब टाइगर भी शुरु कर रहे हैं ये नया धंधा! सुन कर रह जाएंगे हैरान!