
बॉलीवुड का ये एक्शन हीरो है Shah Rukh Khan की इंस्पिरेशन
बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे करने वाले और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपने अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच उनकी फिल्म 'पठान' (Pathan) का टीजर जारी हुआ, जिसमें उनका लुक देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. इसके साथ ही इस खास मौके पर शाहरुख पहली बार अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में आए थे, जहां उन्होंने अपने फैंस के पूछे गए सवालों के जवाब दिए. इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर भी बात की.
शाहरुख ने बताया कि 'सलमान और वो भाई है, लेकिन उनको ये नहीं पता कि दोनों में बड़ा कौन है'. इसके अलावा शाहरुख ने अपने फेवरेट हीरो के बारे में भी बताया और कहा कि 'ये एक्शन हीरो मेरी इंस्पिरेशन है'. इतना ही नहीं शाहरुख ने उनके साथ अपनी काम करने की इच्छा भी जाहिर की. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी कमेंट किया था, जिसको देखने के बाद शाहरुख काफी खुश हो गए और उन्होंने कहा कि 'मेरे दोस्त टाइगर श्रॉफ, न केवल मेरे दोस्त हैं बल्कि मेरे बेबी जैसा, क्योंकि वो दादा का बेटा है'.
शाहरुख आगे कहते हैं कि 'थैंक्यू ऑनलाइन आकर यहां कमेंट करने के लिए'. साथ ही शाहरुख ने टाइगर श्रॉफ की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि 'मैंने फिल्म वॉर में आपको एक्शन करते देखा है, जो मुझे काफी पसंद आया और वही से मैं एक्शन करने और ऐसी फिल्मों के लिए प्रेरित हुआ हूं. मैं भी एक्शन करने जा रहा हूं, जो आपके जितना बेहतर नहीं है. न ही मेरी मसल्स आपकी जितनी शार्प है, लेकिन मैं ट्राई कर रहा हूं. आप मेरी प्रेरणा है और इंशाल्लाह मुझे आपके साथ फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा'.
बता दें कि शाहरुख को साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जिसके बाद अब वो कई बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. साथ ही उनके फैंस भी उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनकी फिल्म को लेकर काफी खुश हैं. शाहरुख खान फिल्म 'पठान' अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. इसके अलावा वो 'जवान', 'डंकी' और 'डॉन 3' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं, जिनकी शूटिंग में फिलहाल वो काफी व्यस्त चल रहे हैं.
Published on:
26 Jun 2022 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
