बॉलीवुड

Tiger Shroff: ब्रेकअप के बाद फिर दिशा के प्यार में पड़े टाइगर श्रॉफ, बोले- हां वो मेरी….

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ का 1 साल पहले दिशा पाटनी से ब्रेकअप हुआ था फिर से वह दिशा के साथ रिलेश्न में आ गए हैं!

Aug 11, 2023 / 01:24 pm

Priyanka Dagar

करीब 1 साल पहले दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप हुआ था

Tiger Shroff: दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप के कभी खूब चर्चे हुआ करते थे। उनके ब्रेकअप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों ने कभी खुलेआम इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। अब ब्रेकअप के एक साल बाद टाइगर का नाम फिर दिशा से जुड़ने लगा है लेकिन ये दिशा पटानी नहीं दिशा धानुका हैं लेकिन इन्हीं खबरों पर अब एक्टर ने खुद रिएक्ट कर डाला है। साथ ही साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shorff Movies) ने अपना लव रिलेशनशिप रिवील कर दिया है।
टाइगर की फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं दिशा धानुका
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ इन दिनों दिशा धानुका को डेट कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट पोर्टल का दावा है कि वो एक प्रोडक्शन हाउस में काफी अच्छी पोजिशन पर काम करती हैं और अक्सर टाइगर को सही स्क्रिप्ट ढूंढने में मदद करती हैं कथित तौर पर, दिशा पटानी से अलग होने के बाद टाइगर ने दिशा को डेट करना शुरू कर दिया था। पोर्टल ने सूत्र के हवाले से दावा किया, “वो लगभग डेढ़ साल से एक-दूसरे से मिल रहे हैं। दिशा अक्सर उन्हें स्क्रिप्ट के बारे में सुझाव देती हैं साथ ही उन्होंने उनकी फिटनेस की जिम्मेदारी भी संभाली है। टाइगर का परिवार भी दिशा को पसंद करता है। हर कोई उनके रिश्ते से अच्छी तरह वाकिफ है।


टाइगर ने कही ये बात
टाइगर श्रॉफ से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो सिंगल हैं। ई टाइम्स के साथ बातचीत में टाइगर ने कहा, ‘कुछ महीने पहले मैंने सोचा था कि मेरा किसी और से रिश्ता जुड़ गया है, लेकिन नहीं, मैं पिछले दो साल से अकेला हूं।’
बता दें इसी बीच दिशा पटानी के उनके जिम पार्टनर को डेट करने की खबरें सामने आ रही हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिशा अपनी फ्रेंड को अलेक्जेंडर से बॉयफ्रेंड कहकर इंट्रोड्यूज कराती नजर आ रही थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tiger Shroff: ब्रेकअप के बाद फिर दिशा के प्यार में पड़े टाइगर श्रॉफ, बोले- हां वो मेरी….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.