बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ इन दिनों दिशा धानुका को डेट कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट पोर्टल का दावा है कि वो एक प्रोडक्शन हाउस में काफी अच्छी पोजिशन पर काम करती हैं और अक्सर टाइगर को सही स्क्रिप्ट ढूंढने में मदद करती हैं कथित तौर पर, दिशा पटानी से अलग होने के बाद टाइगर ने दिशा को डेट करना शुरू कर दिया था। पोर्टल ने सूत्र के हवाले से दावा किया, “वो लगभग डेढ़ साल से एक-दूसरे से मिल रहे हैं। दिशा अक्सर उन्हें स्क्रिप्ट के बारे में सुझाव देती हैं साथ ही उन्होंने उनकी फिटनेस की जिम्मेदारी भी संभाली है। टाइगर का परिवार भी दिशा को पसंद करता है। हर कोई उनके रिश्ते से अच्छी तरह वाकिफ है।
टाइगर ने कही ये बात
टाइगर श्रॉफ से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो सिंगल हैं। ई टाइम्स के साथ बातचीत में टाइगर ने कहा, ‘कुछ महीने पहले मैंने सोचा था कि मेरा किसी और से रिश्ता जुड़ गया है, लेकिन नहीं, मैं पिछले दो साल से अकेला हूं।’