बॉलीवुड

‘बागी 2’ की सक्सेस के बावजूद टाइगर-दिशा के हाथों से निकली ये बड़ी फिल्म, इस बॉलीवुड जोड़ी ने किया रिप्लेस…

इन दिनों सिनेमाघरों में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ छायी हुई है। फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है

Apr 17, 2018 / 02:21 am

Amit Singh

tiger disha

इन दिनों सिनेमाघरों में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ छायी हुई है। फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ये कारनामा करने वाली यह साल की दूसरी फिल्म है। फिल्म हिट होने के साथ ही दोनों ही सितारों की डिमांड इडंस्ट्री में बढ़ गई है। कई फिल्मकार उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं। उनके पास फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है। इस वजह से वह कुछ खास प्रोजेक्टस के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं। इन्हीं में एक 1987 में रिलीज हुई हॉलीवुड कल्ट फिल्म ‘डर्टी डासिंग’ की रीमेक भी है। बताया जा रहा है कि लॉएन्सगेट टेलीविजन इस फिल्म का हिंदी वर्जन बनाने जा रही है।

सुशांत और कृति को मिला मौका
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘सबसे पहले इस फिल्म का ऑफर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के पास गया था लेकिन अपने-अपने

प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया। टाइगर और दिशा से ना सुनने के बाद फिल्म के निर्माता सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनॉन के पास गए हैं।’

स्क्रिप्ट पर काम शुरु
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि, ‘अभी फिल्म डर्टी डांसिंग की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है ताकि यह हिंदी दर्शकों के मुताबिक बनाई जा सके। हालांकि फिल्म का प्लॉट वही बना रहेगा, जो ऑरिजनल फिल्म में था। क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत और कृति अच्छे डांसर्स हैं, इसलिए वो इस फिल्म के अभी तक टॉप कंटेंडर हैं।’ बताते चले कि सुशांत और कृति ने फिल्म ‘राब्ता’ में एक साथ काम किया है। दोनों अगर इस फिल्म के लिए हां कर देते हैं तो शूटिंग अगले साल से शुरु हो सकती है।

 

नई तकनीकों के साथ दंबग खान ला रहे हैं उनकी अबतक की सबसे मंहगी फिल्म! बजट सुन उड़ जाएंगे होश

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बागी 2’ की सक्सेस के बावजूद टाइगर-दिशा के हाथों से निकली ये बड़ी फिल्म, इस बॉलीवुड जोड़ी ने किया रिप्लेस…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.