बॉलीवुड

टाइगर श्रॉफ बने बॉलीवुड के दूसरे डिस्को डांसर, मिथुन चक्रवर्ती के हिट सॉन्ग पर दिखाए शानदार मूव्स

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बने बॉलीवुड के दूसरे डिस्को डांसर
टाइगर का नया गाना डिस्को डांसर 2 (Disco Dancer 2.0) हुआ रिलीज
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के हिट सॉन्ग का दूसरा वर्जन आया सामने

Mar 18, 2020 / 05:14 pm

Neha Gupta

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने एक्शन से पहले ही फैंस को दीवाना बना चुके हैं। इसी बीच उनका नया गाना रिलीज़ हो गया है जो मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के सुपरहिट सॉन्ग आइ एम आ डिस्को डांसर का दूसरा वर्जन है। इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमा लिया है। फैंस गाने में टाइगर के डांस मूव्स को बेहद पसंद कर रहे हैं। हाल ही में टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 रिलीज़ हुई थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को बॉलीवुड का डिस्को डांसर कहा जाता है। उन्होंने सॉन्ग ‘आइ एम आ डिस्को डांसर..’ को बॉलीवुड में अमर बना दिया था और अब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इसका दूसरा वर्जन लेकर सामने आ गए हैं। गाने में टाइगर शानदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं और कहीं-कहीं रितिक रोशन के डांस स्टेप्स को कॉपी भी कर रहे हैं। इसके अलावा वो अपने सिक्स पैक ऐब्स भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। Disco Dancer 2.0 से टाइगर बॉलीवुड के दूसरे डिस्को डांसर बन गए हैं।

https://twitter.com/hashtag/DiscoNeverDies?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के गाने को बेनी दयाल ने गाया है और अंजान ने लिखा है। इसे सलीम-सुलेमान ने कंपोज किया है। जबकि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के एवरग्रीन गाने को बप्पी लहड़ी ने गाया था। आइ एम आ डिस्को डांसर 2 में भले ही टाइगर श्रॉफ ने बेहतरीन डांस किया हो लेकिन जहां एक तरफ कई लोग टाइगर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे मिथुन चक्रवर्ती की परफॉर्मेंस के सामने फीका ही बता रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / टाइगर श्रॉफ बने बॉलीवुड के दूसरे डिस्को डांसर, मिथुन चक्रवर्ती के हिट सॉन्ग पर दिखाए शानदार मूव्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.