‘टाइगर 3’ ने बुधवार को काटा बवाल (Tiger 3 Box Office Collection Day 11)
Sacnilk के ट्रेड के अनुसार जो नबंर्स सामने आए हैं उसके अनुसार फिल्म ने 22 नवंबर बुधवार को भौकाल कलेक्शन किया है रिलीज के 11वें दिन 5.75 करोड़ का अद्धभुत कलेक्शन किया है। अब इस वीकेंड फिल्म 250 करोड़ का तूफानी कलेक्शन कर लेगी।
Sacnilk के ट्रेड के अनुसार जो नबंर्स सामने आए हैं उसके अनुसार फिल्म ने 22 नवंबर बुधवार को भौकाल कलेक्शन किया है रिलीज के 11वें दिन 5.75 करोड़ का अद्धभुत कलेक्शन किया है। अब इस वीकेंड फिल्म 250 करोड़ का तूफानी कलेक्शन कर लेगी।
‘टाइगर 3’ भले ही कम कमाई कर रही हो पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है, टाइगर 3 जल्द ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है टाइगर 3 दिसंबर में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी।