बॉलीवुड

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ की संडे को निकली हवा, 8वें दिन लुढ़का पूरा कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection Day 8: रविवार को एक बार फिर ‘टाइगर 3’ के आंकड़े सामने आ गए हैं, फिल्म का कलेक्शन बेहद खराब रहा है।

Nov 19, 2023 / 02:47 pm

Priyanka Dagar

टाइगर 3 का संडे को नहीं चला जादू

Box Office Collection Day 8: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को रिलीज हुए महज 8 दिन ही हुए हैं, ऐसे में फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जहां सलमान खान को अपनी इस नई फिल्म से काफी उम्मीदें थी उनपर उन्हीं के फैंस ने पानी फेर दिया है। वीकेंड पर शनिवार को टाइगर 3 की कमाई शानदार हुई थी पर रविवार को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के मैच ने टाइगर 3 का काफी नुकसान पहुंचाया है, अब Sacnilk ने टाइगर 3 के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं, फिल्म ने रविवार को बिल्कुल अच्छा कलेक्शन नहीं किया है।
‘टाइगर 3’ संडे को हुआ फुस्स (Tiger 3 Box Office Collection Day 8)
Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार टाइगर 3 ने रिलीज के 8वें दिन यानी रविवार 19 नवंबर को एक बार फिर औंंधे मुंह अपने कलेक्शन को गिरता देखा है। टाइगर 3 ने संडे को महज 2.96 करोड़ का कलेक्शन किया है पर ये आंकड़े शाम होते-होते ये आंकड़े बदल सकते हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो
‘टाइगर 3’ फिल्म का बजट 300 करोड़ है, जो फिल्म जल्द पूरा कर लेगी, पर इस वीकेंड पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है ये तो आगे पता चलेगा, पर सलमान खान और कैटरीना की ‘टाइगर 3’ जल्द 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ की संडे को निकली हवा, 8वें दिन लुढ़का पूरा कलेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.