शाहरुख खान की ‘डंकी’ का पारा चढ़ा परवान, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर की बम्पर कमाई
टाइगर 3 ने 41वें दिन किया तूफानी कलेक्शनthetopindia.in ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े देते हुए बताया है कि सलमान खान की ‘टाइगर 3′ ने रिलीज के 41दिन में भौकाल कलेक्शन कर दिया है।’टाइगर 3’ ने शुक्रवार को 20 लाख का कलेक्शन कर सकती है।ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं।