scriptशुक्रवार को ‘टाइगर 3’ ने दिखाया जादू, 41वें दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुकी कमाई | Tiger 3 box office collection friday day 41 prediction salman khan fi | Patrika News
बॉलीवुड

शुक्रवार को ‘टाइगर 3’ ने दिखाया जादू, 41वें दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुकी कमाई

Tiger 3 Box Office Collection Day 41 Prediction: ‘टाइगर 3’ ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म 41वें दिन बढ़िया कलेक्शन कर सकती है।

Dec 22, 2023 / 02:48 pm

Kirti Soni

tiger_3_box_office_collection_day_41_prediction.jpg

Tiger 3 Box Office Collection Day 41 Prediction: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 41 दिन हो गए हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने बवाल काटा हुआ है। अब शाहरुख खान की डंकी बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटेगी। टाइगर 3 ने अपनी लागत पूरी कर ली है। अब फिल्म बस अपना प्रॉफिट कमा रही है। ऐसे में thetopindia.in ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ब्लास्ट करेगी।

यह भी पढ़ें

शाहरुख खान की ‘डंकी’ का पारा चढ़ा परवान, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर की बम्पर कमाई

टाइगर 3 ने 41वें दिन किया तूफानी कलेक्शन
thetopindia.in ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े देते हुए बताया है कि सलमान खान की ‘टाइगर 3′ ने रिलीज के 41दिन में भौकाल कलेक्शन कर दिया है।’टाइगर 3’ ने शुक्रवार को 20 लाख का कलेक्शन कर सकती है।ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं।
https://youtu.be/_r5j5Zz0SOk

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शुक्रवार को ‘टाइगर 3’ ने दिखाया जादू, 41वें दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुकी कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो