बॉलीवुड

Tiger 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को मचाया गदर, चौथे दिन भी हुई जमकर कमाई

Tiger 3 Box Office Collection Day 4: ‘टाइगर 3’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जिस वजह से फिल्म हर रोज तूफानी कमाई कर रही है।

Nov 15, 2023 / 06:21 pm

Adarsh Shivam

चौथे दिन भी Tiger 3 ने की ताबड़तोड कमाई

Tiger 3 Box Office Collection Day 4: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 3 दिन बीत चुके हैं। इस फिल्म को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म शुरुआती दिन से अच्छी कमाई कर रही है। साथ ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। फिल्म में और बॉक्स ऑफिस पर भी सलमान खान एक बार फिर से टाइगर की तरह रॉर करते नजर आ रहे हैं।
‘टाइगर 3’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जिस वजह से फिल्म हर रोज तूफानी कमाई कर रही है। सलमान-कैटरीना का एक्शन और इमरान हाशमी का रोल फैंस के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ रही है। ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपए के साथ ओपेनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपए तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
जानिए ‘टाइगर 3’ की चौथे दिन की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ ने चौथे दिन 11.85 करोड़ रुपए कमा सकती है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 159.35 करोड़ रुपए हो जाएगा। फिल्म ने सिर्फ चार दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है और टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tiger 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को मचाया गदर, चौथे दिन भी हुई जमकर कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.