बॉलीवुड

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने बुधवार को दिखाय दम, अब बॉक्स ऑफिस से जल्द हटेगी फिल्म!

Tiger 3 Box Office Collection Day 39 Prediction: बुधवार को ‘टाइगर 3’ ताबड़तोड़ कमा कर रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी।

Dec 20, 2023 / 02:49 pm

Priyanka Dagar

‘टाइगर 3’ ने बुधवार 39वें दिन किया कमाल कलेक्शन

Box Office Collection: ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 39 दिन हो चुके हैं। फिल्म 12 नवंबर दिवाली पर रिलीज हुई थी। सलमान खान की फिल्म का अनोखा बज हमेशा बना रहा। इस फिल्म ने एनिमल जैसी धांसू फिल्म को भी टक्कर दे डाली। फिल्म जहां पहले करोड़ो में कलेक्शन कर रही थी अब लाखों में कमाई कर रही है। अब जल्द ही फिल्म बॉक्स ऑफिस से हटने वाली है। कहा जा रहा है कि फिल्म ओटीटी (OTT) प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होगी। अब बुधवार को भी टाइगर 3 धमाकेदार कमाई करेगी। ये हम नहीं फिल्म के अनुमातिक आकड़ें बता रहे हैं।
‘टाइगर 3’ का बुधवार कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 39)
‘टाइगर 3’ ने रिलीज से ही शानदार कमाई की है। सलमान खान की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थी उससे कई गुना ज्यादा फिल्म ने कमाई की है।
‘द टॉप इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार यानी 20 दिसंबर रिलीज के 39वें दिन टाइगर 3, 20 लाख की कमाई कर सकती है। पर ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म की कुल कमाई 284.92 करोड़ हो जाएगी।
‘टाइगर 3’ पहले ही 300 करोड़ के बजट की कमाई हासिल कर चुकी है। इसके चलते भारत में 284 करोड़ और दुनियाभर में 459 करोड़ की कमाई टाइगर 3 ने कर ली है।

यह भी पढ़ें

Tiger 3 Tuesday Collection: ‘टाइगर 3’ ने मंगलवार का मचाया गदर, 38वें दिन कलेक्शन हुआ तहलका

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने बुधवार को दिखाय दम, अब बॉक्स ऑफिस से जल्द हटेगी फिल्म!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.