बॉलीवुड

‘ठग्‍स ऑफ ह‍िंदोस्‍तान’ ने ठग लिया दर्शकों को, नहीं चला आमिर-आमिताभ का जादू

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 1795 की कहानी पर आधारित है।

Nov 08, 2018 / 01:07 pm

Preeti Khushwaha

thugs of hindostan

बड़े पर्दे पर पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान। अमिताभ और आमिर स्टारर फिल्म ‘ठग्‍स ऑफ ह‍िंदोस्‍तान’ आज यानी 8 नंवबर को र‍िलीज हो चुकी है। फिल्म में अमिताभ और आमिर के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं। फिल्म को 3डी और आईमैक्स में भी रिलीज किया गया है। दर्शक लंबे समय से इस फ‍िल्‍म को देखने के लिए बेकरार थे लेकिन इस बार दर्शकों पर आमिर खान का जादू नहीं चल सका। ट्विटर यूजर्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म की कहानी काफी कमजोर है।

 

https://twitter.com/hashtag/OneWordReview?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट कर लिखा, ‘All that glitters is NOT gold… Holds true for #TOH… Some engrossing moments in the first hour, that’s about it… Formula-ridden plot, screenplay of convenience, shoddy direction are the main culprits… 👎 वहीं दूसरा यूजरे ने लिखा की फिल्म ‘ठग्‍स ऑफ ह‍िंदोस्‍तान’ देखना यानी पैसे को वेस्ट करना है। दर्शक फिल्म के पहले घंटे में ही बोर हो गए।

https://twitter.com/hashtag/ThugsOfHindostan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/ThugsofHindostan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/ThugsOfHindostan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 1795 की कहानी पर आधारित है। जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी और उस बहाने भारत पर कब्जा करने की मंशा थी। गोरों की गुलामी मंजूर न करने वालों ने इसके खिलाफ अपने-अपने तरीके से आवाज उठाई जिसमें से एक थे आजाद/खुदाबक्श यानी अमिताभ बच्चन। उनके साथ उनकी अपनी समुद्री कबीले की फौज। एक ठग को हारने के लिए अंग्रेजों ने दूसरे ठग का सहारा लिया। ये दूसरा ठग आमिर खान है। इस रोल में आमिर का गेट-अप काफी कमाल का है। उनके बात करने का तरीका भी काफी अलग है। वहीं कैटरीना कैफ को सुरैया जान के रूप में कातिलाना अदाओं के जलवे बिखेरे। बता दें कि 1839 में आई फिलिप मेडॉस टेलर के नॉवेल ‘कन्फेशन ऑफ अ ठग’ पर आधारित है लेकिन ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने इस बात का खंडन किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘ठग्‍स ऑफ ह‍िंदोस्‍तान’ ने ठग लिया दर्शकों को, नहीं चला आमिर-आमिताभ का जादू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.