फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस 25 लोग मुंबई के दादर पहुंच गए हैं। साथ ही फोन करने वाले ने ये भी बताया कि मुकेश अंबानी, फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के घर के बाहर बम लगाए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की टीम के साथ सभी जगहों पर तलाशी की।
नागपुर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और उन्होंने स्टार्स के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी। सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी के परिवार को जेड प्लस की ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा देने का आदेश दिया है।
नागपुर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और उन्होंने स्टार्स के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी। सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी के परिवार को जेड प्लस की ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा देने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें
ट्वीट कर भड़कीं यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों प्रेग्नेंट बीवियां
ये पहला मौका नहीं है जब मुकेश अंबानी को धमकी मिली हो, इससे पहले साल 2022 के अगस्त महीने में भी एंटीलिया को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं 2021 में भी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने तीन रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के घर पर बम होने की अफवाह फैलाने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया था। यह भी पढ़ें