आपको बता दें 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना के पास साहेनवाल में पैदा हुए धर्मेन्द्र को अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। धर्मेन्द्र ने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ही-मैन को फिल्मों में उनके गुस्से और एक्शन सीन की वजह से जाना जाता था। आज से 40 साल पहले लोगों ने धर्मेंद्र का गुस्सा उस वक्त देखा था, जब उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) की एक हरकत पर उन्हें सरेआम तमाचा मारा था। जानते हैं क्या था पूरा मामला
दरहसल 1981 में रिलीज हुई फिल्म क्रोधी के सेट पर फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई ने हेमा मालिनी को एक सीन के लिए बिकनी पहनने को कह दिया था। सुभाष घई के ऐसा कहने पर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बिकिनी पहनने से मना कर दिया था। हालांकि, जब सुभाष घई ने काफी जोर डाला तो हेमा मालिनी स्विमिंग पूल सीन के लिए बिकनी पहनने को तैयार हो गईं। तब तक ये बात धर्मेन्द्र को नहीं मालूम थी। लेकिन जैसे ही ये बात धर्मेंद्र (Dharmendra) को पता चली तो वो गुस्से से लाल पीले हो गए। इसके बाद, धर्मेंद्र ने फिल्म के सेट पर ही सुभाष घई को जोरदार तमाचा मार दिया था। कहा जाता है कि उन्होंने गुस्से में एक नहीं बल्कि कई थप्पड़ मारे थे। बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर रंजीत ने किसी तरह उनका गुस्सा शांत करवाया था। धर्मेंद ने इस घटना के बाद सुभाष घई को सरेआम चेतावनी भी दी थी। उस फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) को धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट किया गया था। फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी के अलावा जीनत अमान (Zeenat Aman) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने भी अहम किरदार निभाया था।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा धर्मेन्द्र की पत्नी बन चुकी थीं। धर्मेन्द्र ने 1980 में ही हेमा मालिनी से शादी कर ली थी और उनकी शादी को करीब सालभर ही हुआ था। भला कोई अपनी बीबी के साथ इस तरह की हरकत कैसे सहन कर लेता ठीक इसी प्रकार धर्मेंद्र का भी गुस्सा फूट पड़ा था। और इस झगड़े के बाद सुभाष घई इतना घबरा गए थे, कि उन्होंने उस सीन को फिल्म से ही हटा दिया था। बताया जाता है कि एक बार वह जितेंद्र को मारने के लिए भी हेमा मालिनी के मेकअप रूम तक पहुंच गए थे। उन दिनों हेमा मालिनी के माता-पिता जितेंद्र को अपना दामाद बनाना चाहते थे।
यह भी पढ़ें