दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ नहीं:
रामचंद्र और उनके परिवार की हालत इतनी खराब है कि कभी कभी उनके पास दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं होता है। शुरू में तो अनूप की हालत ठीक थी लेकिन वक्त के साथ—साथ उनकी व उनके परिवार की स्थिति खराब होती चली गई। अनूप उनके परिवार पर एक के बाद एक कई मुसीबतें आ गई। बताया जाता है कि अमिताभ और अनूप के बिच कुछ जमीनी विवाद भी है। अनूप का कहना है कि वह पैसों की तंगी के कारण अभिषेक की शादी में भी नहीं जा पाए थे।
रामचंद्र और उनके परिवार की हालत इतनी खराब है कि कभी कभी उनके पास दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं होता है। शुरू में तो अनूप की हालत ठीक थी लेकिन वक्त के साथ—साथ उनकी व उनके परिवार की स्थिति खराब होती चली गई। अनूप उनके परिवार पर एक के बाद एक कई मुसीबतें आ गई। बताया जाता है कि अमिताभ और अनूप के बिच कुछ जमीनी विवाद भी है। अनूप का कहना है कि वह पैसों की तंगी के कारण अभिषेक की शादी में भी नहीं जा पाए थे।
बच्चन परिवार से मतभेद:
अनूप और उनका परिवार कटघर स्थित डॉ. बच्चन के मकान के एक हिस्से में ही रहते हैं। यह इनका पुश्तैनी मकान है और इसी मकान को लेकर अमिताभ और अनूप के बीच कुछ मतभेद थे। अनूप चाहते थे की इस मकान को बिग बी एक म्यूजियम बना दे जिसमे हरिवंश राय बचपन की यादें रखी जाएं। लेकिन अमिताभ ने इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई। यही वजह है कि दोनों के बीच इस बात को लेकर मतभेद चल रहा है।