scriptसंजय दत्त-सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी थी ये मूवी, इस एक्टर को बना दिया स्टार, फ्लॉप फिल्मों से मिला छुटकारा | This Movie Rejected By Sanjay Dutt And Salman Khan Made John Abraham Star  | Patrika News
बॉलीवुड

संजय दत्त-सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी थी ये मूवी, इस एक्टर को बना दिया स्टार, फ्लॉप फिल्मों से मिला छुटकारा

This Movie Rejected By Sanjay Dutt And Salman Khan: संजय दत्त और सलमान खान ने इस मूवी को कर दिया था रिजेक्ट, इसे एक नए एक्टर ने कर लिया और बन गया स्टार।

मुंबईMay 13, 2024 / 06:53 pm

Jaiprakash Gupta

This Movie Rejected By Sanjay Dutt And Salman Khan Made John Abraham Star
This Movie Rejected By Sanjay Dutt And Salman Khan: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और सलमान खान ने अपने फैंस को कई हिट फिल्में दी हैं। उनके हिस्से में एक और हिट मूवी आ जाती अगर वो इसे ना न कहते। उनके ना कहने के बाद इसे न्यूकमर एक्टर जॉन अब्राहम ने किया।
This Movie Rejected By Sanjay Dutt And Salman Khan
ये मूवी आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई और इससे जॉन अब्राहम (John Abraham) की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला भी खत्म हो गया। साथ इसके बाद जॉन अब्राहम की गिनती बड़े स्टार्स में होने लगी।
यह भी पढ़ें LSD नहीं इस फ्लॉप फिल्म से हुई थी राजकुमार राव की शुरुआत, Amitabh Bachchan ने निभाया था लीड रोल

संजय दत्त-सलमान खान ने किया रिजेक्ट

dhoom john abraham
ये फिल्म थी ‘धूम’ (Dhoom)। इसमें अभिषेक बच्चन, ईशा देओल, उदय चोपड़ा जैसे स्टार्स थे। इसे संजय गांधवी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को पहले संजय दत्त और सलमान खान (Sanjay Dutt And Salman Khan) को ऑफर किया गया था। विलेन का रोल होने के चलते दोनों ने ही इसे ठुकरा दिया।
यह भी पढ़ें अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव ने फेल कर दी ग्रैविटी, 37 सेकंड का वीडियो बार-बार देख रहे लोग

धूम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

dhoom
इस रोल को फिर एक्ट डिनो मोर्या को दिया गया मगर उन्होंने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिर जॉन ने ये कबीर वाला रोल किया और आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गए। इनका हेयरस्टाइल भी तब दर्शकों ने खूब कॉपी किया था। इस फिल्म ने करीब 77 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसका बजट लगभग 11 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें मौत से 10 दिन पहले इस बात से परेशान थे सुशांत सिंह राजपूत, करीबी रहे मनोज बाजपेयी ने खोला राज

जॉन अब्राहम की फ्लॉप फिल्में

dhoom john abraham
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

मजे की बात ये है कि इससे पहले जॉन अब्राहम की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इनमें साया, पाप ऐतबार, लकीर जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं। धूम के बाद जॉन अब्राहम का करियर चल पड़ा। इसके बाद इन्होंने ‘दोस्ताना’, ‘रेस-2’, ‘गरम मसाला’ जैसी कई हिट फिल्में दीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / संजय दत्त-सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी थी ये मूवी, इस एक्टर को बना दिया स्टार, फ्लॉप फिल्मों से मिला छुटकारा

ट्रेंडिंग वीडियो