16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानू मंडल को इसलिए मौका दिया था हिमेश रेशमिया ने, आज लोगों को दिखा रही हैं Attitude

रानू मंडल आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं मेकओवर की वजह से उड़ चुका है मजाक

2 min read
Google source verification
beaf0c16-b1d1-4ae6-895d-eecfe418d08a.jpeg

नई दिल्ली: रानू मंडल आज एक ऐसा नाम बन चुकी हैं जिनके चर्चे आए दिन सुनने को मिल जाते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि रानू मंडल की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी थी कि वो रातों-रात स्टार बन गई थीं। इंटरनेट पर छा जाने के बाद रानू मंडल की मानों चांदी ही चांदी हो गई थी। सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी उन्हें एक गाने का ऑफर दे दिया, जिसके बाद तो रानू मंडल के सितारें ही चमक उठे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिमेश ने रानू मंडल को गाना गाने का मौका किस वजह से दिया था?

यह भी पढ़ें: जानिए उस कानपुर की लोकल आर्टिस्ट के बारे में, जिन्होंने रानू मंडल की खूबसूरती पर लगाए थे चार चांद

दरअसल, हिमेश ने एक इवेंट के दौरान इस बात का खुलासा किया था। एक प्यार का नगमा है गाना गाकर सोशल मीडिया पर फेमस हुई रानू मंडल ने हिमेश की नई फिल्म में तेरी मेरी कहानी गाने को गाया था। हिमेश ने रानू के बारे में बात करते हुए कहा, 'कितनी भी मेहनत करें कही ना कही अपने कर्मों की वजह से आपकी किस्मत लिखी गई है। आपका हार्ड वर्क जरूरी है। कितना भी कोई अचीवर हो, कहीं ना कहीं लोगों को प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता और ऐसे में उन्हें मौका देना जरूरी है। तेरी मेरी कहानी एक अच्छा गाना है जो रानू जी की आवाज की फ्रेशनेस के साथ आता है।'

हिमेश ने कहा कि जब रानू मंजल उनके रियलिटी शो में गई और वहां उन्होंने गाना गाया तो मुझे उनकी आवाज में फ्रेशनेस लगी। मुझे लगा कि वो मेरी फिल्म में गाने के लिए परफेक्ट हैं। मैं तेरी मेरी कहानी के लिए एक फीमेल वॉइस ढूंढ रहा था, स्क्रीन पर छा जाए जैसे लता जी के साथ उस जमाने में होता था। रानू की आवाज में कनेक्ट लगा। मैंने उन्हें अगले दिन बुलाया। उन्होंने गाना गाया और मैंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किए। मैंने और कुछ भी नहीं किया। फिर वो इतिहास बन गया। आपको बता दें कि रानू मंडल आजकल कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से उन्होंने मेकओवर करवा कर रैंप वॉक किया है तभी से सोशल मीडिया पर उनके मीम्स की बाढ़ आ गई।