सुपरहीट फिल्म से डेब्यू शायद अब तक आप पहचान चुके होंगे कि ये बच्चा आज को कौन सा एक्टर है। अगर नहीं तो आपको एक क्लू देते हैं कि ये बच्चा भी फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखता है और इसके पापा-चाचा सब फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं। इसके अलावा इस चाइल्ड एक्टर बड़े होकर सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार’ से डेब्यू किया था।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि फोटो में श्रीदेवी के पीछे खड़े होकर ठहाका लगा रहा ये बच्चा कोई और नहीं ऋतिक रोशन हैं। ऋतिक के पिता राकेश रोशन जाने माने एक्टर और फिल्म डायरेक्टर हैं और ऋतिक अपनी डांसिंग स्टाइल की वजह से फेमस हैं। ऋतिक रोशन को पहली बार सन 1986 में फिल्म ‘भगवान दादा’ में श्रीदेवी के साथ काम किया था।
यह भी पढ़ें
जब राज कपूर ने लता मंगेशकर को कहा ‘बदसूरत’, ऐसा था सुर कोकिला का रिएक्शन
पहला एक्टिंग शॉट श्रीदेवी के साथ एक बार ऋतिक ने श्रीदेवी के साथ वाली ये फोटो शेयर करते हुए बताया था कि ‘मैं उनसे प्यार करता था, उनकी तारीफ करता था। मेरा पहला एक्टिंग शॉट श्रीदेवी के साथ था। मैं उनके सामने घबराया हुआ था और मुझे याद है कि मुझसे हाथ मिलाते हुए ऐसे प्रीटेंड कर रही थीं जैसे बहुत घबराई हों, ऐसा वह मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कर रही थीं। हमे सीन में हंसना था और वह तब तक हंसती रहीं जब तक ठीक से हो नहीं गया। यह भी पढ़ें