बॉलीवुड

इस दिग्गज एक्टर ने कह दी बड़ी बात, ‘बड़े सितारों के बच्चे पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाते’, बताई ये वजह

परीक्षित साहनी ने अपनी बात के साथ सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र जैसे स्टार्स का उदाहरण दिया। साथ ही यह भी कहा कि बड़े स्टार्स के बच्चे बेस्ट स्कूल-कॉलेज में जाते थे। परीक्षित ने कहा, “हम बिगड़ैल बच्चे थे।”

Sep 30, 2019 / 06:54 pm

पवन राणा

इस दिग्गज एक्टर ने कह दी बड़ी बात, ‘बड़े सितारों के बच्चे पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाते’, बताई ये वजह

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर बलराज साहनी के बेटे परीक्षित साहनी ने बड़ी बात कह दी है। उनका कहना है कि इस इंडस्ट्री में बड़े सितारों के बेटे उनके पिता की तरह अपना मुकाम नहीं बना पाते हैं। उन्होंने अपनी बात कहते हुए सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र जैसे सितारों के साथ खुद का नाम भी गिनाया।

एक जहां ‘रेस का घोड़ा’ दूसरा ‘गधा’

परीक्षित साहनी ने ये बात उनकी नई किताब ‘द नॉन-कन्फॉर्मिस्ट: मेमोरीज ऑफ माई फादर बलराज साहनी’ के विमोचन पर कही। एक्टर ने कहा कि एक्टिंग को लेकर उनमें वैसा जुनून नहीं था जैसा उनके पिता में था। इसी कारण उन्होंने किसी को भी अच्छा रोल नहीं मिलने का दोष नहीं दिया। परीक्षित ने कहा कि उनके पिता एक ‘एक अलग स्तर’ के थे और जो लोग यह तुलना करते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि एक जहां ‘रेस का घोड़ा’ है दूसरा ‘गधा’ है।
इस दिग्गज एक्टर ने कह दी बड़ी बात, ‘बड़े सितारों के बच्चे पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाते', बताई ये वजह

अन्य स्टार्स का भी लिया नाम

परीक्षित ने कहा कि इस फिल्म इंडस्ट्री में बड़े स्टार्स के बच्चे वैसा मुकाम नहीं बना पाते जैसा उनके फॉदर्स ने बनाया। इसकी वजह है बच्चों का उस मेहनत के दौर से नहीं गुजरना जैसा उनके पिताओं ने देखा। अपनी बात के साथ उन्होंने सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र जैसे स्टार्स का उदाहरण दिया। साथ ही यह भी कहा कि बड़े स्टार्स के बच्चे बेस्ट स्कूल-कॉलेज में जाते थे। परीक्षित ने कहा, “हम बिगड़ैल बच्चे थे।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस दिग्गज एक्टर ने कह दी बड़ी बात, ‘बड़े सितारों के बच्चे पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाते’, बताई ये वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.