इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी है। ऐसे में उनकी लाइफ पर ‘एमएस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी’ के नाम से फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का रोल प्ले किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। नीरज पांडे ने ही इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया था। 2016 में आई ‘क्विंट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बायोपिक के लिए धोनी को 45 करोड़ रुपए जैसी मोटी रकम दी गई थी।
बॉक्सर एम सी मैरी कॉम के ऊपर ‘मैरी कॉम’ फिल्म बनी थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उनका रोल प्ले किया था। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘मिड डे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए मैरी कॉम को मेकर्स ने 25 लाख रुपए दिए थे।
एथलीट मिल्खा सिंह के ऊपर ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म में उनका रोल एक्टर फरहान अख्तर ने प्ले किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म के कारण फरहान अख्तर का करियर ग्रोथ भी ऊपर चढ़ा। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अपने ऊपर फिल्म बनाने के लिए मिल्खा सिंह ने कोई रुपया नहीं लिया। जब मेकर्स पैसे देने के लिए अड़ गए तो उन्होंने केवल 1 रुपए ही लिया।
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाई गई थी- ‘छपाक’। इसे मेघना गुलजार ने बनाया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभाया था। खबरों के मुताबिक, लक्ष्मी अग्रवाल को इस फिल्म के राइट्स के लिए 13 लाख की रकम दी गई थी।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच काफी है। लोग उन्हें खूब प्यार करते हैं। लेकिन एक्टिंग से ज्यादा संजय दत्त अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रहे। कभी ड्रग्स, कभी जेल और कभी लड़कियों से अफेयर को लेकर उन्होंने काफी चर्चा बटोरी। ऐसे में उनकी जिंदगी पर भी ‘संजू’ फिल्म बनाई गई। इस फिल्म में उनका रोल एक्टर रणबीर कपूर ने प्ले किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। वहीं, इस फिल्म के लिए संजय दत्त ने 9 से 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।