बॉलीवुड

बॉलीवुड के इन सितारों ने किया है पाकिस्तानी फिल्मों में काम, किसी की हुई आलोचना तो किसी ने इसके लिए जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

हमने ऐसे कई पाकिस्तानी एक्टर्स देखें हैं जो भारतीय फिल्मों में काम करते रहे हैं और उन्हें यहां पर लोगों ने सराहा भी है। पर क्या आप जानते हैं कि ऐसे भारतीय एक्टर्स भी रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में काम किया है?

Feb 27, 2022 / 02:39 pm

Archana Keshri

बॉलीवुड के इन सितारों ने किया है पाकिस्तानी फिल्मों में काम, किसी की हुई आलोचना तो किसी ने इसके लिए जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

कला किसी एक देश की मोहताज नहीं है और कलाकार अपनी कला से ही सरहदों को पार कर लेता है। कुछ ऐसा हम अक्सर देखते हैं जहां एक जगह के एक्टर, पेंटर, म्यूजिशियन और अन्य आर्टिस्ट अलग-अलग देशों में जाकर अपना नाम करते हैं। बॉलीवुड के दरवाजे हर किसी के लिए खुले रहते हैं इसलिए कई बार विदेशी कलाकार यहां पर काम करने आते हैं। पहले बॉलीवुड में सबसे ज्यादा विदेशी कलाकार पाकिस्तान से होते थे जिन्होंने हिंदी सिनेमा में काम कर इस देश में भी अपनी अलग पहचान बनाई। हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ वहां के सितारे ही यहां काम करने आते थे बल्कि पाकिस्तान की बहुत सी फिल्मों और टीवी शो में भारतीय कलाकार भी काम कर चुके हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान में भी किया अपनी कला का प्रदर्शन किया है और वहां के लोगों को भी अपना फैन बनाने में कामयाब रहे है।

नसीरुद्दीन शाह

भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक गिने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं। उन्होंने पाक फिल्म ‘खुदा के लिए’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ फव्वाद खान, शान और ईमान अली भी थे।

om_puri.jpg

ओम पुरी


ओम पुरी ने कई पाकिस्तानी फिल्मों में काम किया था। उनमें से एक थी ‘एक्टर इन लॉ’। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमेशा दोनों देशों के बीच शांति की बात की थी।

kirron_kher.jpg

किरण खेर


बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने 2003 में ‘ख़ामोश पानी’ नामक एक पाकिस्तानी फिल्म की है, जिसने स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किरण खेर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

neha_dhupia.jpg

नेहा धूपिया


नेहा धूपिया ने पाकिस्तानी फिल्म ‘कभी प्यार ना करना’ में आइटम सॉन्ग से डेब्यू किया था। इस फिल्म में ज़ारा शेख, वीना मलिक और मोअम्मर राणा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

vinod_khanna.jpg

विनोद खन्ना


विनोद खन्ना ने पाकिस्तान की ‘गॉडफादर: द लेजेंड कंटीन्यूज़’ नाम की फिल्म में लीड रोल किया था और ये हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थी। ये फिल्म हृदय शेट्टी और खन्ना द्वारा निर्देशित थी और पाकिस्तान में साल 2007 में रिलीज हुई थी।

amrita_arora.jpg

अमृता अरोड़ा


बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने भी सरहद पार एक फिल्म में काम किया था। उन्होंने फिल्म ‘गॉडफादर’ के रीमेक में काम किया था। इस फिल्म में अमृता के अलावा हर्षिता भट्ट, प्रीति झंगानिया और किम शर्मा भी नजर आईं थीं। इनके अलावा फिल्म अभिनेता अरबाज खान भी गॉडफादर की रीमेक का हिस्सा बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की डेब्यू फिल्म में किसी और ने दी आवाज, श्रीदेवी का नाम भी है शामिल

arbaaz_khan.jpg

अरबाज खान


पाकिस्तानी फिल्म गॉडफादर मे ही और भी इंडियन एक्टर्स ने काम किया था और अरबाज खान उनमें से एक थे। उन्होंने शाकीर खान का रोल किया था।

johnny_lever.jpg

जॉनी लीवर


बॉलीवुड के कॉमेडियन जिन्होंने 90 के दशक में इंडस्ट्री में बहुत सारी फिल्मों में अभिनय किया है यानी कि जॉनी लीवर ने भी पाकिस्तानी फिल्मों का हिस्सा रह चुके है। जॉनी ने ‘लव में गम’ नाम की फिल्म में काम किया था।

gulshan_grover.jpg

गुलशन ग्रोवर


2010 में बनी इस फिल्म ‘विरसा’ में बॉलीवुड के बैड ब्वॉय गुलशन ग्रोवर ने भी काम किया था। फिल्म ऑस्ट्रेलिया में शूट की गयी थी।

aarya_babbar.jpg

आर्य बब्बर


कई पंजाबी और बॉलीवुड फिल्में कर चुके राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहरीन राहील के साथ एक पाकिस्तानी फिल्म ‘विरसा’ में भी काम किया।

shilpa_shukla.jpg

शिल्पा शुक्ला


बॉलीवुड फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला ने किरण खेर के साथ पाकिस्तानी फिल्म खामोश पानी में काम किया था।

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कई देशों ने किया है बैन, हाल की एक फिल्म को दी गई है केवल रात में दिखाने की अनुमति

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड के इन सितारों ने किया है पाकिस्तानी फिल्मों में काम, किसी की हुई आलोचना तो किसी ने इसके लिए जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.