लॉकडाउन से प्रभावित उड़िया कॉमेडी एक्टर रवि कुमार ने अलग-अलग धंधों में हाथ आजमाया। पहले एक दुकान खोली। वह नहीं चली, तो अपनी बाइक पर सब्जी बेेचने लगे। पेंटिंग का काम भी किया। वह अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले हैं। इसलिए शर्म का चोला उतार, दो पैसे कमाने निकल पड़े। उनके काम को पूरे उड़िसा में सराहा जाता है।
लॉकडाउन का कहर देश के अन्य हिस्सों के साथ—साथ एंटरटेनमेंट की नगरी मुंबई पर भी पड़ा। मराठी मूवीज के कलाकार रोशन शिंघी को ‘रघु 250’ नाम की फिल्म मिलने वाली थी। हालांकि कोरोना के चलते यह प्रोजेक्ट अटक गया। मजबूरन रोशन को सब्जी बेचने का काम करना पड़ा। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह स्टाइल में सब्जी बेचते नजर आए।
लॉकडाउन में फिल्मों की शूटिंग का काम रूकने से एक्टर सोलंकी दिवाकर को फल बेचने का काम फुलटाइम करना पड़ा। पहले वह फल बेचने का काम पार्ट टाइम करते थे। सोलंकी, सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘सोन चिरैया’ और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में नजर आ चुके हैं।
लॉकडाउन के दौरान कई टीवी कलाकारों को निर्माताओं ने बकाया पैसा नहीं दिया। ना ही तंगी के दौरान मदद का हाथ बढ़ाया। इसी तरह का एक मामला टीवी स्टार वंदना विठलानी का है। उन्हें भी शोज में काम करने का पैसा नहीं मिला। मजबूरन उन्हें घर चलाने के लिए राखी बेचनी पड़ी। वंदना के प्रमुख शोज में ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘हमारी बहू सिल्क’ शामिल है।