23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जितने में आप एक महीने का राशन लाते हैं उतने का ये सेलेब्स एक दिन में पी जाते हैं पानी, कीमत जान पकड़ लेंगे सिर

urvashi rautela हर किसी का कोई न कोई पसंदीदा कलाकार होता है। किसी को उनकी बॉडी पसंद होती है तो किसी को उनकी स्माइल। इसीलिए सेलेब्स हमेशा इन चीजों को लेकर पॉजेसिव रहते हैं। वो इन्हें बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। साथ ही खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के कुछ स्टार्स हैं रोजाना 4000 रुपये प्रति लीटर पानी पीते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 10, 2022

these celebrities drink black water know the price and benefits

these celebrities drink black water know the price and benefits

जी हां चौकिए मत ये एक दम सच है। आपने ज्‍यादातर सेल‍िब्रेटीज को जिम के बाहर या एयरपोर्ट लुक में एक बॉटल में काला पानी कैरी करते हुए देखा होगा उसे ही हम ब्‍लैक वॉटर या अल्कलाइन वॉटर के नाम से जानते हैं। इस पानी को पीने वालों में अनुष्का शर्मा से लेर मलाइका अरोड़ा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है। हम जो पानी पीते हैं उसकी कीमत प्रति लीटर 20 से 30 रुपये होती है, लेकिन 'ब्लैक वाटर' की क़ीमत अफ़ोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे। ब्लैक वॉटर की एक बोतल की कीमत 4000 हजार होती है।

क्या ख़ासियत है 'ब्लैक वाटर' की?
अगर ब्लैक वाटर (Black Water) की ख़ासियत की बात करें तो ये न सिर्फ़ हमारे शरीर को हाईड्रेड रखता है, बल्कि इसमें pH लेवल भी काफी अधिक होता है, जिस कारण आपको कभी भी एसिडिटी की शिकायत नहीं होगी। 'ब्लैक वाटर' में pH लेवल 8.0 से अधिक पाया जाता है, जबकि आमतौर पर हम जो पानी पीते हैं उसका pH लेवल 6.5 के करीब होता है। म‍िनरल्‍स के नैचुरल रंग के कारण है ये चारकोल रंग नजर आता है। बस इसमें ज्‍यादा म‍िनरल होते हैं।

उर्वशी रौतेला-
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी की खूबसूरती हर किसी को पसंद आती है. बॉडी से फिट दिखना, चेहरे में इतना सारा ग्लो रहना इस बात का सबूत है कि उर्वशी कुछ अलग चीजें करती हैं, तो वो अलग चीज काला पानी यानी ब्लैक वाटर है। उर्वशी रतौला को कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर ब्लैक वाटर की बोतल के साथ देखा गया था जिसे वे पी रही थीं जिसकी कीमत 3000 रुपए प्रति लीटर बताई जाती है।

विराट कोहली -
इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट स्पोर्ट्समैन में गिने जाते हैं। विराट अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं, यही कारण है कि वह कई सालों से महंगा पानी पी रहे हैं, वहीं विराट कोहली और उनका महंगा पानी काई बार चर्चा की विषय भी बन चुका है। बता दें कि विराट जो काला पानी पीते हैं उसकी कीमत ₹4000 प्रति लीटर है।

मलाइका अरोड़ा-

48 वर्षीय मलाइका अरोड़ा भी ख़ुद को फ़िट रखने के लिए 'ब्लैक वाटर' का इस्तेमाल करती हैं। मलाइका को देखकर कोई कह नहीं सकता है कि वो 47 साल की है, लेकिन खुद को फिट रखने के लिए वो जिम में काफी समय बिताती हैं। मलाइका की फिटनेस देखकर कोई नहीं यह बता सकता कि उनकी उम्र क्या होगी।

श्रुति हासन-
श्रुति हासन भी खुद को फिट बनाए रखने के लिए ब्लैक वाटर लेती हैं। कोराना महामारी के दौरान खुद को फिट रखने के लिए 'ब्लैक वाटर' पीना शुरू किया था। बताया जाता है कि ब्लॉक वाटर इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी काफी कारगर है। अब जब एक बोतल की कीमत 4000 रुपए हैं।

अनुष्का शर्मा-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी फिट एक्ट्रेस हैं और उनकी फिटनेस का राज पानी है। हालांकि वे साधारण पानी नहीं बल्कि ब्लैक वाटर पीती हैं। अनुष्का शर्मा को कई बार ब्लैक वाटर की बोतल के साथ देखा गया है।