
These Bollywood Actresses make yoga popular in youth
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है। बॉलीवुड सितारे भी योग को लेकर काफी जागरुक हैं। आए दिन बॉलीवुड सितारे लोगों को योग के फायदे बताने के लिए और उन्हें योग के प्रति मोटिवेट करने के लिए अपनी वर्कआउट वीडियो और फोटो शेयर करते रहे हैं। फिटनेस की जब भी बात होती है तो फिल्मी सितारों का जिक्र जरूर किया जाता है। क्योंकि बॉलीवुड के सितारे फिटनेस को लेकर सजग रहते हैं और दूसरों को भी फिट रहने के लिए मोटिवेट करते रहते हैं। इसी क्रम में आज हम बात करते हैं उन पांच अभिनेत्रियों की जो योग करती है।
कविता कौशिक
फिटनेस की दीवानी टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक योगाभ्यास नियमित तौर पर करती है। वह अक्सर एक्सरसाइज करते हुए फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। वो फिटनेस को बहुत महत्व देती हैं। यही वजह है कि कविता जिम के साथ-साथ योगा भी बहुत करती हैं।
कंगना रनौत
योग की बात हो तो ऐसे में बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत कहां पीछे रहने वाली हैं। कंगना भी अपनी फिटनेस के लिए योग करती हैं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने सिर्फ योग के जरिए ही कई किलो वजन कम किया। योग के साथ-साथ उन्होंने हेल्दी खाना और पाइलट्स रूटीन भी फॉलो किया। आलिया हफ्ते में दो बार अष्टंगा योग करती थीं। आलिया अकसर योग की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं।
जैकलीन फर्नांडिस-
अलादीन फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जैकलीन भी अपनी फिटनेस को लेकर इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना चुकी हैं। जैकलीन सोशल मीडिया पर अकसर अपनी एक्सरसाइज की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जैकलीन ने कई बार पोल डांस और योग करते हुए भी वीडियो शेयर किए हैं।
शिल्पा शेट्टी-
शिल्पा शेट्टी कई सालों से योगा करती आ रही है। योग प्रोमोट करने के लिए शिल्पा ने डीवीडी (शिल्पा योग) भी लॉन्च की थी। शिल्पा ने अपने ही अंदाज में योग के कई आसन किए हैं। उन्होंने कहा कि योग बॉडी बैलेंस और बिल्डिंग के अलावा आपको स्ट्रेंथ भी देता है। यह आपको एनर्जी, स्ट्रेंथ और मेंटली स्ट्रोंग भी बनाता है जो हर इंसान के लुइए जरूरी है।
Updated on:
20 Jun 2019 08:13 pm
Published on:
19 Jun 2019 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
