5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cannes: इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को सुननी पड़ी थी खरी-खोटी, कोई अपने लुक तो कोई ड्रेस की वजह से हुईं शर्मिंदा

इस बार भी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां यहां रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification
Cannes controversies

Cannes controversies

72वां कान फिल्म फेस्टिवल 14 मई से शुरू हो चुका है। इस बार भी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां यहां रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आएंगी। कुछ अभिनेत्रियां इस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रही हैं। इनमें प्रियंका चोपड़ा, डायना पेंटी और हिना खान जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं। वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो कि पहले भी कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आ चुकी हैं। इस बार भी ये अभिनेत्रियां रेड कारपेट पर अपने हुस्न के जलवों से लोगों को मदहोश करती दिखेंगी। लेकिन इन अभिनेत्रियों को अपने लुक और ड्रेस की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में।

ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा अपने खूबसूरत लुक के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐश्वर्या इस बार भी कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगी। वह पहले भी कई बार इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2004 में इसी इवेंट के दौरान उन्हें अपने लुक की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। फैंस को उनका ड्रेसिंग स्टाइन बिल्कुल पसंद नहीं आया था। इस दौरान ऐश ने नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया गया वेस्टर्न गाउन पहना था जो उन्हें फिट भी नहीं हो रहा था। ऐश के इस लुक की आलोचना भी हुई थी। इसके अलावा साल साल 2016 में वह अपनी बैंगनी लिपिस्टिक के कारण भी जमकर ट्रोल हुई थीं।

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण इस वर्ष भी कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर जमकर पसीना बहा रही हैं। वह इससे पहले भी इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर चुकी हैं। वर्ष 2018 में भी दीपिका ने कान के रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे थे। लेकिन उन्हें अपने लुक की वजह से ट्रोल होना पड़ा था। दरअसल, दीपिका ने इस फेस्टिवल में पिंक रफ्लडू गाउन कैरी किया था, जिसकी ड्रैमेटिक स्लीवर्स उनके लुक को अलग बना रही थी। लेकिन कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए ड्रैगन से तुलना कर दी थी। तो किसी ने उन्हें तितली कहा।

कंगना रनौत
कंगना रनौत इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में परंपरागत भारतीय साड़ी में नजर आएंगी। लेकिन 2018 के वह इसी फिल्म फेस्टिवल अजीबो गरीब लुक के कारण काफी ट्रोल हुई थीं। कंगना के इस लुक को देखकर फैंस दंग रह गए थे और उनकी काफी आलोचना भी कर रहे थे।