बॉलीवुड

गुज़रे ज़माने की इन अभिनेत्रियों ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचाई था तहलका ,जानें कौन थीं वो

मधुबाला ने फिल्म तराना शानदार अभिनय किया
सबसे बोल्ड सितारों में एक थीं हेलन

Nov 29, 2019 / 03:54 pm

Pratibha Tripathi

,,

नई दिल्ली। बॉलिवुड में आज की एक्ट्रेस बिना बोल्ड सीन दिये अपनी फिल्म को पूरा नही मानती है। इसलिये वो अक्सर ऐसे सीन देकर हर किसी को अपनी दीवाना बना लेती है और इसी वजह से उनकी बेल्ड तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इस बोल्च लुक की शुरूआत कब से और किन एक्ट्रेस से शुरू हुई है। 70, 80 और 90 के दशक के ज़माने की कुछ हीरोइनों ने इसकी शुरूआत करके बॉलीवुड के इस बड़े पर्दे के रंगीन बना दिया था। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही बोल्ड और बिंदास अभिनेत्रियों से।
शर्मिला टैगोर
बंगाली फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली चुलबुली सी दिखने वाली शर्मिला टैगोर उस दौर की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने अपने समय के सभी बड़े सितारों के साथ काम किया। इतना ही नहीं, उस ज़माने में बिकनी पहनकर उन्होंने तहलका मचा दिया था।

रेखा
बॉलीवुड की ये सदाबहार दिखने वाली अभिनेत्री रेखा भले ही आज साड़ी में लिपटे नज़र आती हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था कि वो बोल्ड किरदार भी निभाती थीं। जिससे उनकी खूबूसरती के लोग दिवाने हो जाते थे। इन्हीं हॉट तस्वीरे को बाद से रेखा का ऐसा ट्रांस्फॉर्मेशन हुआ कि वो हिंदी सिनेमा और दर्शकों के दिलों पर छा गईं।

rekha-.jpeg

डिंपल कपाडिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया की फिल्म बॉबी को आज तक कोई भूल नही पाया है जिसमें उन्होनें मात्र 16 साल की उम्र में ही बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था। हालांकि, राजेश खन्ना से शादी के बाद उन्हें फिल्में छोड़नी पड़ी। जल्द ही उनका रिश्ता टूट गया और उन्होंने बॉलीवुड में दोबारा एंट्री ली।

dimple.jpeg

हेलन
हिंदी सिनेमा में कैब्रे डांसर के रूप में मशहूर रही हेलन की अदाओं पर लोग फिदा हो जाते थे। उस ज़माने की सबसे बोल्ड सितारों में एक थीं हेलन। उन्हें पहला ब्रेक ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ गाने से मिला। जिसमें उन्होनें अपने गाने से धूम मचा दी थी। वो 700 से ज़्यादा फिल्मों में डांस कर चुकी हैं।

helan_.jpeg

मधुबाला
हिंदी सिनेमा की सबसे हसीन अभिनेत्री मधुबाल भी अपने समय से काफी आगे की थी। मुस्लिम परिवार में जन्मी मधुबाला ने फिल्म तराना, मिस्टर एंड मिसेज 55 और मुग्ले आज़म में शानदार अभिनय किया। बहुत कम उम्र में मधुबाला इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गुज़रे ज़माने की इन अभिनेत्रियों ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचाई था तहलका ,जानें कौन थीं वो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.