scriptडब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए टॉपलेस हुई बॉलीवुड की ये सात अभिनेत्रियां | Patrika News
बॉलीवुड

डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए टॉपलेस हुई बॉलीवुड की ये सात अभिनेत्रियां

डब्बू रतनानी कैलेंडर में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नज़र आए
सेलिब्रिटी कैलेंडर को इस साल 20 वर्ष पूरे हो गए हैं

Feb 20, 2020 / 01:18 pm

Pratibha Tripathi

alia.jpeg
1/8

नई दिल्ली। मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी हर साल कैलेंडर की लॉन्चिग करता है जिसका इंतजार हर सेलिब्रेटी को भी रहता है। और इस कैलेंडर के लॉन्च के लिये सेलिब्रिटी का जमाबड़ा भी उमड़ पड़ता है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों नें शिरकत की। और इस कैलेंडर के लिये तरह तरह के पोज देते हुए वाहवाही लूटी। कुछ स्टार्स नें तो कैलेंडर पर अपना ग्लैमर ऐसा बिखेरा कि सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गए।

dabboo_ratnani_feature_1.jpg
2/8

आलिया भट्ट

सबसे पहले इस लिस्ट में आलिया भट्टा का नाम आता है। साल 2017 में आलिया भट्ट डब्बू के कैलेंडर में टॉपलेस नजर आई थीं। इस तस्वीर में आलिया काली बिल्ली पकड़ी दिखी थीं।

deepika-padukone1.jpeg
3/8

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने भी साल 2017 में टॉपलेस फोटोशूट देकर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी। तस्वीर में दीपिका काउच पर बैठी दिखी थीं।

 disha_patni.jpg
4/8

दिशा पाटनी

2017 में टॉपलेस तस्वीरों में दिशा पाटनी भी बोल्ड लुक में नजर आई थीं। दिशा ने काले रंग के बूट्स पहने हुए थे।

krati_senn-3.jpg
5/8

कृति सेनन

कृति सेनन भी डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट के लिए टॉपलेस हो चुकी हैं। इस तस्वीर में कृति हाथ में टोपी पकड़े हुए हैं।

parineeti-chopra.jpeg
6/8

परिणीति चोपड़ा

इस तस्वीर में परिणीति एक ट्रॉली में बैठी हुई हैं और टॉपलेस हैं।

parineeti-chopra.jpeg
7/8

श्रद्धा कपूर

इन अभिनेत्रियों के अलावा इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर का भी नाम शामिल है। श्रद्धा ने भी साल 2017 में टॉपलेस फोटोशूट डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया था।

shraddha_kapoor.jpg
8/8

विद्या बालन

विद्या बालन भी साल 2017 में डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए टॉपलेस हो चुकी हैं। इस तस्वीर में विद्या हाथ में कॉफी मग पकड़े हुए अखबार पढ़ती दिखीं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए टॉपलेस हुई बॉलीवुड की ये सात अभिनेत्रियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.