
These 5 Bollywood Stars Who Went To Jail On Serious Charges
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल पाना बहुत मुश्किल है और उससे भी कहीं ज्यादा उसे सभांल कर रख पाना। क्योंकि कहा जाता है कि कामियाबी का नशा बहुत खराब होता है। कुछ ऐसा ही नशा बॉलीवुड के स्टार्स के सिर पर चढ़ चुका है जिसके चलते वह मुसीबत में भी फंस चुके हैं। एक पर तो गर्लफ्रेंड की मौत का इलजाम तक लग चुका है। आज हम आपको ऐसे ही 5 सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी जिंदगी के साथ कोई ना कोई विवाद जुड़ा है। तो आइए जानते हैं उनके बारे में...
सूरज पंचोली ( Sooraj Pancholi ) :
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है आदित्य पंचोले के बेटे सूरज पंचोली का। बता दें हाल ही में सूरज पंचोली ने अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। सूरज पर उनकी गर्लफ्रेंड जिया खान के सुसाइड केस को लेकर सुर्खियों में आए थे।
संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) :
एक्टर संजय दत्त का नाम 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों से जुड़ा चुका है। आपकेा बता दें कि इस बम धमाके में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। दरअसल, संयज दत्त के पास बम धमाके के बाद अवैध हथियार बरामद हुए थे। इस वजह से उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी।
सलमान खान ( Salman Khan ) :
सलमान खान का नाम भी इसी लिस्ट में आता है। उनपर साल 1998 में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 51 के तहत काला हिरण शिकार मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद साल 2002 के हिट एंड रन केस में भी सलमान खान फंसे थे।
शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) :
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान पर साल 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों से बदतमीजी करने का आरोप लगा था। जिसके चलते कुछ समय के तक के लिए उन पर वानखेड़ें स्टेडियम में जाने से प्रतिबंध लगा दिया था।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) :
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले साल उस वक्त चर्चा में आए थे जब उनकी पत्नी ने उपनर खुद की जासूसी करवाने और कॉल डिटेल्स निकलवाने का आरोप लगाया था।
Published on:
06 Jun 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
