जानिए कौन हैं मुश्ताक
तमाम फिल्मों में काम कर चुके मुश्ताक काक एक कश्मीरी एक्टर थे। श्रीनगर के रहने वाले मुश्ताक का जन्म 1961 में हुआ था। उन्होंने सालों तक थिएटर में काम किया हुआ है। मुश्ताक काक की खास बात ये थी कि वो कई बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तानी शख्स, मुजाहिदीन लीडर और आंतकवादी का रोल करते नजर आते थे। हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ में उन्हें कुछ ऐसे ही रोल में देखा गया है।
तमाम फिल्मों में काम कर चुके मुश्ताक काक एक कश्मीरी एक्टर थे। श्रीनगर के रहने वाले मुश्ताक का जन्म 1961 में हुआ था। उन्होंने सालों तक थिएटर में काम किया हुआ है। मुश्ताक काक की खास बात ये थी कि वो कई बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तानी शख्स, मुजाहिदीन लीडर और आंतकवादी का रोल करते नजर आते थे। हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ में उन्हें कुछ ऐसे ही रोल में देखा गया है।
फाइटर में इस अंदाज में दिखे मुश्ताक
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी बयां करती है। इस मूवी में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और कई एक्टर्स ने काम किया है। इसी फिल्म में मुश्ताक काक को आतंकवादी के रोल में देखा जा सकता है। मूवी में मुश्ताक पाकिस्तानी जनरल और आईएसआई के लीडर से फिल्म के विलेन अजहर अख्तर को मिलवाते हैं।
दुःखद बात यह है कि ये छोटा-सा रोल उनके करियर का आखिरी रोल साबित हुआ। पिछले साल 19 नवंबर को मुश्ताक काक की डेथ हो गई।