27 फरवरी 2002 की सुबह, गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास एक भयानक घटना घटी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया और भारत के इतिहास को बदल दिया। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई, जिससे 59 तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की जान चली गई, जो अयोध्या से लौट रहे थे। इस घटना पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें
Esha Deol: बर्थडे पर ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी के साथ शेयर की खास तस्वीरें
इसी मूवी का गाना राजा राम रिलीज कर दिया गया है। ये गाना गोधरा ट्रेन बर्निंग हादसे के आस पास की गंभीरता और गुस्से को खुद में कैद किए हुए है। गाने में न्याय की पुकार, सच की खोज, और इस दर्दनाक घटना के कुछ तीखे दृश्य दिखाए गए हैं। यह भी पढ़ें
Bhojpuri Movie: छठ से पहले फैंस को मिला तोहफा, इस दिन होगा ‘हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
राजा राम गाने ने बनाय ये रिकॉर्ड
कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस इसे एक रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव बनाती है। ये फिल्म देश को एक ऐसी घटना पर सोचने के लिए मजबूर करेगी जो आमतौर पर चर्चा में नहीं होती। इस गाने में भक्ति, भावना और गुस्से का मेल खूबसूरती से जाहिर किया गया है। इसने एक दिन में ही मिलियन व्यूज भी पा लिए हैं। इसे अब तक 3.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। यह भी पढ़ें