सूरज फिल्म में साइबर फ्रॉड करने वाले विलेन के गुर्गे बनें हैं। पोस्टर पर भी सोनू सूद अपनी हथौड़े से जिसे खींच कर ले जा रहे, वह सूरज जुमानी ही हैं। अपनी कला के प्रति जुनून और समर्पण के लिए जाने जाने वाले जुमानी ने अपने पहले कैमियो में स्क्रीन पर करिश्मा और प्रामाणिकता का अनूठा मेल प्रस्तुत किया है, जो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने वाला है।
‘फतेह’ के दमदार पोस्टर में उनकी उपस्थिति ने फिल्म में रहस्य और रोमांच की एक अतिरिक्त परत जोड़ दी, जिसमें उनका स्टाइल और प्रभावशाली व्यक्तित्व साफ झलकता है। फिल्म में इंडस्ट्री के दिग्गज सोनू सूद के साथ काम करते हुए, सूरज जुमानी ने यह साबित किया है कि वह छोटी भूमिकाओं में भी खुद को बखूबी ढालकर अपनी चमक बिखेर सकते हैं। उनका यह कैमियो न केवल उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि वे सिनेमा की दुनिया में एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। सूरज जुमानी निस्संदेह वह नाम हैं, जिन्हें मनोरंजन और फिल्म जगत में अपनी नई ऊंचाइयों को छूते हुए देखने के लिए ध्यान में रखना चाहिए।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
‘फतेह’ जी स्टूडियो और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित और अजय धामा द्वारा सह-निर्मित है, जिसका निर्देशन सोनू सूद ने किया है। सूद की निर्देशित यह पहली फिल्म है। यह साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है। ‘फतेह’ 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।‘फतेह’ का ‘हिटमैन’ ने दर्शकों को लुभाया
धमाकेदार अंदाज में सोनू सूद की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘फतेह’ का ‘हिटमैन’ गाना पहले ही रिलीज कर दिया गया है। यह ‘हिटमैन’ फिल्म का दूसरा ट्रैक है। धमाकेदार गाने के लिए अभिनेता ने रैपर यो यो हनी सिंह के साथ हाथ मिलाया है। इस गाने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। अब तक इस गाने लोगों ने खूब प्यार दिया है। ‘हिटमैन’ गाने के बोल को लियो ग्रेवाल ने लिखे, जबकि बॉस्को मार्टिस ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। ‘फतेह’ का पहला गाना ‘फतेह का फतेह’ है, जिसे अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस की कार ने मुंबई में दो मजदूरों को रौंदा, 1 की मौत दूसरा जख्मी