फिल्म रंगीली से की थी कॅरियर की शुरुआत-
राजकुमार ने अपने कॅरियर में कई फिल्में की थी। साल 1940 में वह मुंबई आ गए थे। इसके बाद उनका फिल्मी कॅरियर आगे चल पड़ा था। उन्होंने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म ‘रंगीली’ से की। इसके बाद ‘आबशार’, ‘घमंड’ आदि कई फिल्में आईं। बता दें कि इससे पहले वह मुंबई के माहिम थाने में सब-इंस्पेक्टर थे।
Bhabhiji Ghar Par Hain’ की शूटिंग वीडियो आई सामने, तिवारी जी को पड़े पुलिस के डंडे!
कई हिट फिल्में दी-
राजकुमार ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में की हैं। जैसे ‘तिरंगा’, ‘मरते दम तक’, ‘पाकीजा’, ‘हीर रांझा’ आदि। उन्होंने फिल्म ‘मदर इंडिया’ में अभिनेत्री नरगिस के साथ भी काम किया था। बता दें कि राजकुमार ने फिल्म में नरगिस के पति शामू का किरादर निभाया था। उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी धमाल भी मचाया था। हालांकि उनका कहना था कि ‘उनकी फिल्में एक वक्त पर बिल्कुल भी नहीं चलती थी। उन्होंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि पिक्चर चले या ना चले, लेकिन वह फेल नहीं होे रहे हैं।’
राजकुमार ने फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी-
गौरतलब है कि राजकुमार ने जेनिफर नाम की एक महिला से शादी की थी। हलांकि वह एक फ्लाइट अटेंडेट थीं। कुछ समय के बाद ही जेनिफर ने अपना नाम बदलकर गायत्री रख लिया था। राजकुमार के दो बेटे पुरु, पाणिनी राजकुमार और बेटी वास्तविकता राजकुमार हैं।