फिल्म में शारदा पंडित के मर्डर को सेम ऐसे ही दर्शाया गया है, जैसे असल जीवन में हुआ था. शारदा पंडित, जिनका किरदार फिल्म में दिखाया गया है उनका असल नाम गिरजा टिक्कू है. इस फिल्म को देखने के बाद गिरजा टिक्कू की भतीजी ने उस दिन हुई घटान की पूरी सच्चाई बताई है. फिल्म के रिलीज के बाद गिरजा टिक्कू की भतीजी सिद्धी रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल भी हुआ. पोस्ट में सिद्धी ने बताया कि असल में उनकी बुआ के साथ क्या हुआ था. उन्होंने बताया है कि ‘इस भयानक हादसे पर उनके घर में कभी बात नहीं की जाती’.
यह भी पढ़ें
R Madhavan से लेकर Shahid Kapoor तक, ये स्टार्स हैं BMW सुपरबाइक्स के शौकीन
सिद्धी पोस्ट में आगे लिखती हैं कि ‘इन लोगों ने उनको टॉर्चर किया, रेप किया और उन्हें आरी से जिंदा टुकड़े-टुकड़े करके मार डाला. जरा सोचिए उस भाई के बारे में जिसे अपनी निर्दोष बबली को पहचानना पड़ा होगा, जिसका इस पाखंड की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था. आज तक मैंने अपने परिवार के किसी सदस्य को इस घटना के बारे में बात करते नहीं सुना. मेरे पिताजी मुझे बताते हैं कि सभी भाई इस शर्म और गुस्से में जी रहे हैं कि मेरी बबली बुआ को न्याय दिलाने के लिए कुछ नहीं किया जा सका.