पल्लवी को लगता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ इसलिए सफल रही क्योंकि इसने उन वास्तविक मुद्दों के बारे में बात की जिन्हें इस देश के लोग देखना चाहते हैं, कुछ ऐसा जिसे दिखाने में ज्यादातर अन्य फिल्में शर्माती रही हैं। पल्लवी ने तर्क दिया, एक कलाकार के रूप में प्रशिक्षण समाज को आईना दिखाने के लिए है। इसलिए भले ही आप थोड़े से सत्ता विरोधी हों कोई बात नहीं। राज कपूर, मनोज कुमार, सुनील दत्त की फिल्मों को देखा जाए तो उन्होंने समाज में जो कुछ भी हो रहा था, उसे प्रतिबिंबित किया। फिल्में उन समस्याओं पर आधारित थीं जिनका भारत उस समय सामना कर रहा था। वैसे तो भारत की समस्याएं अब हमारी फिल्मों में नहीं आतीं इसलिए, वह डिस्कनेक्ट है।’
आपको बता दें पल्लवी जोशी की फिल्म ने पांच दिनों में ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। पल्लवी ने इस फिल्म में एक्टिंग की है, तो वहीं उनके पति विवेक अग्निहोत्री ने यह फिल्म डायरेक्ट की है।