दरअसल, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था “कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में रहने की अनुमति मिलनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने लिखा कि निर्माता एक ऐसी भी फिल्म बनाएं जिसमें विभिन्न राज्यों में मुसलमानों के मारे जाने की घटनाएं दिखाई जाएं। मुस्लिम कोई कीड़े मकोड़े नहीं हैं, वह भी इंसान हैं।” इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्टवीट लिखा था “सोच रहा हूं कि अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के कत्लेआम पर एक किताब लिखूं। ताकि कभी कोई निर्माता इस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म बनाए।”
इसके बाद IAS अधिकारी नियाज खान ने आज के दिन में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा “द कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ पहुंच गई। बढ़िया है। लोग कश्मीरी पंडितों की भावनाओं को काफी सम्मान दे रहे हैं। इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं फिल्म के निर्माता से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह इसकी पूरी कमाई ब्राह्मणों के बच्चों की बढ़ाई और उनके लिए घर बनाने के लिए ट्रांसफर कर दें। यह एक बड़ी चैरिटी होगी।” इसके जवाब में ही विवेक अग्निहोत्री ने नियाज खान से अप्वॉइंटमेंट मांगा है।
नियाज खान के इस ट्वीट पर विवेक अग्निहोकत्री ने दिलचस्प जवाब देते हुए लिखा, “आपके साथ बैठकर मशवरा करना है कि सर नियाज खान साहब, भोपाल आ रहा हूं 25 को। कृपया अप्वॉइंटमेंट दीजिए, ताकि आपसे मुलाकात हो सके और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें। आप अपनी किताबों की रॉयल्टी और आईएएस की पावर से कैसे मदद कर सकते हैं।”
आपको बता दें, नियाज खान IAS अधिकारी के साथ लेखक भी हैं, जो मुसलमानों की हिंसक छवि को मिटाने के लिए रिसर्च भी कर रहे हैं। नियाज खान भ्रष्ट लोगों द्वारा अपने आपको देशभक्त कहने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे लोगों को NRC के जरिए बाहर कर देने की अपील कर चुके हैं। उनका कहना है कि अभी इस्लाम कई संगठनों की गतिविधियों के कारण बदनाम है।
यह भी पढ़ें
‘द कश्मीर फाइल्स’ को FREE में दिखाना चाहता था ये BJP नेता, विवेक अग्निहोत्री ने दे दी WARNING !!
यह भी पढ़ें