इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री है, जिनको अपनी बात बिना किसी डर और बेबाकी से रखने के लिए जाना जाता है. विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों तर अपने बेबाक विचार साझा करते रहते हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने उतनी ही निडरता दिखता हुए साल 1990 की कश्मीर की दर्दनाक कहानी को दर्शकों के सामने रखा है. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लेटर साझा किया है. ये वो लेटर है, जिसमें उनको धमकी दी गई है.
यह भी पढे़ं: इस एक्टर की होली पार्टी में जाने को तरसते थे सितारे, नाच गाने के साथ होता था ये सब विवेक अग्निहोत्री ने जो लेटर साझा किया है, उसमें साल 1990 के नरसंहार के दौरान एक कश्मीरी पंडित को भेजा गया था. लेटर में लिखा है कि ‘आप आईबी हैं. आपकी पत्नी आई.बी. हम आप सभी को मार डालेंगे. आपके 3 बेटे, 2 बहू और उनके बच्चे. श्रीनगर आओ और तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. सावधान रहो, तुम दुश्मन हो’. वहीं इस लेटर को साझा करते हुए फिल्म निर्देशक लिखते हैं कि ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भारत के सबसे बड़े मूल्य सत्य के बारे में सभी को याद दिलाने के लिए. यही कश्मीर की सच्चाई है. अगर कोई इस पर विवाद करता है, तो मैं इस तरह के हजारों मूल दस्तावेज पेश कर सकता हूं’.
वहीं कुछ दिन पहले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिल्म ‘The Kashmir Files’ के एक्टर अनुपम खेर, एक्ट्रेस पल्लवी जोशी सहित फिल्म की टीम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी. बता दें कि ये फिल्म 80 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर घाटी में हुए हमले और उसके बाद उनके पलायन पर आधारित है.