उन्होंने दावा किया है कि उस वीडियो को चैनल वालों ने एडिट किया है। उन्होंने ये बताया कि वो बीफ नहीं, बल्कि बफ (बफेलो) की बात कर रहे थे। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा कि ‘लोग बिना बात के चीजों को बाहर ले आते हैं। एक वीडियो क्लिप है, जो वे चला रहे हैं। उन्होंने उसमें साउंड को एडिट कर दिया है। ठीक है, वो एक चैनल को दिया गया था और मैंने कहा हां मैं बीफ खाता था। अब मैं बीफ नहीं खाता हूं। उन्होंने ‘नहीं’ को एडिट कर दिया। ऐसे में इसे सुनकर ऐसा लगा कि मैं अभी भी बीफ खाता हूं। उन्होंने ऐसा किया, लेकिन ठीक है। जब मैं गेम में होता हूं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच कुछ गड़बड़?
विवेक ने आगे कहा कि मैंने वो बीफ (गोमांस) नहीं, बल्कि बफेलो (भैंस का मांस) कहा था। उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो आपको पसंद नहीं करते हैं। वे आपका विरोध करते हैं। बदनाम करना चाहते हैं। आपका मजाक उड़ाना चाहते हैं। मुझ पर यकीन करें, मुझे दिल से सच में उनसे कोई प्रॉब्लम नहीं है।’उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि मैं कौन-सा गेम खेल रहा हूं। मुझे खेल के नियम पता है। मुझे पता है कि कैसे चोट पहुंचाई जा सकती है, लेकिन मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जहां तक बीफ की पुष्टि वाली बात है तो उसे सुनकर ऐसा लगता है कि मैं हर दिन बीफ खाता हूं। तो इंडिया में आपको गोमांस नहीं मिलता है। ये Buffalo (भैंस) है।’
विवेक आगे बोले ‘एक रेस्टोरेंट है, जहां हर कोई जाता है। मेरे समय में मेरा जानने वाला हर कोई वहां जाता था। तो हो सकता है कि मैं कभी-कभी वहां गया और उन चीजों को खा लिया या आप इंडिया के बाहर ट्रैवल कर रहे हैं और आप वो खा लेते हैं, जो बर्गर के साथ होता है। ऐसा नहीं है कि आप बीफ ऑर्डर कर रहे हैं और इसे इंजॉय कर रहे हैं।’
उन्होंने आगे लिखा था कि, ‘मैं किसी से यह कहना पसंद नहीं करता कि उन्हें क्या करना चाहिए। मैंने सिर्फ अपने अनुभव शेयर किए हैं। अगर कोई अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव चाहता है तो कर सकता है। पहले मैं तंबाकू, शराब, मांस और चीनी का सेवन करता था। जब से मैंने इन्हें छोड़ दिया है, मेरे जीवन में जादुई बदलाव हुए हैं।’