बॉलीवुड

‘द कश्मिर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री को मिल रही है धमकियां, 2 अज्ञात लोगों ने ऑफिस में घुस मैनेजर के साथ की मारपीट

विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कामयाबी का जश्न मना रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस फिल्म को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा रहे हैं। इतना ही नहीं, इस फिल्म की कामयाबी के बाद विवेक अग्निहोत्री को अपनी जान का खतरा भी सताने लगा है।

Mar 24, 2022 / 04:48 pm

Archana Keshri

‘द कश्मिर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री को मिल रही है धमकियां, 2 अज्ञात लोगों ने ऑफिस में घुस मैनेजर के साथ की मारपीट

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बड़े-बड़ों फिल्म मेकर्स के पसीने छुड़ा दिए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर दिया है। लेकिन इस सक्सेस को पाना उनके लिए इतना आसान नहीं रहा। फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बनते वक्त और बनने के बाद डायरेक्टर ने काफी मुश्किलों का सामना किया।
हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद सब चौंक रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में हमारे ऑफिस में दो लड़कों ने घुसपैठ की। ये उस वक्त हुआ जब मैं और मेरी पत्नी ऑफिस में नहीं थे। सिर्फ एक मैनेजर थीं, जो काफी उम्र दराज हैं। उन लड़कों ने उन्हें दरवाजे की तरफ धक्का मारा। वह गिर पड़ीं। इसके बाद उन्होंने उनसे मेरे बारे में पूछा और फिर वे वहां से भाग गए। मैंने इस घटना के बारे में किसी से बात नहीं की क्योंकि मैं नहीं चाहता कि ऐसे लोगों को किसी भी तरह की पब्लिसिटी मिले।”
आपको बता दें, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कामयाबी और कुछ लोगों के विरोध के बाद विवेक अग्निहोत्री ने अपनी जान को खतरा बताया था, जिसके बाद उन्हें गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और उनके घाटी से पलायन की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को देख लोग इमोशनल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद आर्टिस्ट ने अपने खून से बनाया पोस्टर, विवेक अग्निहोत्री ने लोगों से किया ऐसा न करने का अनुरोध

अपनी फिल्म की कामयाबी पर बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि दुनियाभर की ऑडियंस एक दम शांत होकर इस फिल्म को देख रही है। 3 घंटे और 50 मिनट कोई मजाक नहीं है। 15 करोड़ में बनी फिल्म ने 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने कई बिग स्टारर फिल्मों को पछाड़ दिया है। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद से ही कंट्रोवर्सी में घिरी हुई है।

यह भी पढ़ें

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर किया कैब ड्राइवर द्वारा राशन लेकर भाग जाने की शिकायत, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘द कश्मिर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री को मिल रही है धमकियां, 2 अज्ञात लोगों ने ऑफिस में घुस मैनेजर के साथ की मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.