इस वीडियो क्लिप में अनुपम खेर ने कपिल शर्मा के शो में फिल्म को प्रमोट ना करने की वजह बताई है। इस वीडियो को कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने अनुपम खेर को धन्यवाद भी कहा। वहीं, अब इस वीडियो पर अनुपम खेर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे कपिल शर्मा फिर से बुरी तरह फंस गए हैं।
इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, अनुपम खेर ने कपिल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- प्यारे कपिल। काश आपने पूरा वीडियो पोस्ट किया होता. ना कि आधा सच। पूरी दुनिया सेलिब्रेट कर रही है, आपने भी आज रात सेलिब्रेट किया। प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा। अब अनुपम खेर की इस बात से ये अंदाजा लगता है कि कपिल ने खुद को पाक साफ दिखाते हुए अनुपम खेर की बात का आधा सच ही दुनिया के सामने रखा। जबकि कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन को लेकर सच कुछ और भी था।
अनुपम खेर का जो वीडियो कपिल शर्मा ने शेयर किया है, उसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ अभिनेता कह रहे हैं- ‘वास्तव में मुझे शो के लिए कॉल किया गया था, तब मैंने अपने मैनेजर से कहा कि यार फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर है, मैं अपनी फिल्म को वहां प्रमोट नहीं कर सकता।’ वह आगे कहते हैं- ‘मैं अपना पॉइंट यहां रखना चाहता हूं। मुझे करीब 2 महीने पहले कॉल आया था। मैं 2-4 बार उस शो में जा चुका हूं और यह एक फनी शो है और एक फनी शो करना बहुत ही मुश्किल है।’
एक्टर अनुपम खेर के इस ट्वीट से फैंस एक बार फिर से कपिल पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। अब अनुपम खेर की इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने पूरे विवाद को शांत करने के लिए अपने फैंस और दर्शकों के आगे सिर्फ आधा सच ही रखा है। जबकि, इस पूरे मामले की सच्चाई कुछ और ही है।
आपको बता दें कि टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर से पूछा गया था कि कपिल शर्मा का शो एक कॉमिडी शो है। क्या उन्हें लगता है कि वह शो इस मुद्दे को डिस्कस करने का है? इसके जवाब में अनुपम ने कहा कि उन्हें शो में आने के लिए बुलाया गया था। पर उन्होंने अपने मैनेजर से कह दिया था कि फिल्म बहुत सीरियस है और इसलिए वह शो में नहीं जा सकते। यह एक फनी शो है।
यह भी पढ़ें
कपिल शर्मा के लिए ‘सच’ की संजीवनी लेकर पहुंचे अनुपम खेर, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर ट्रोलर्स ने साधा था निशाना
बता दें यह मुद्दा इस लिए भी काफी गर्म हुआ क्योंकि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है। इसमें अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। उनके काम की काफी तारीफ हो रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। यह भी पढ़ें