चैडविक मैक्वीन का निधन, हॉलीवुड ने एक स्टार खो दिया है
चैडविक मैक्वीन ने अपने करियर में फिल्मों और कार रेसिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया था। उनके निधन की पुष्टि उनके दोस्त और अधिवक्ता आर्थर एच बैरेंस ने की। 11 सितंबर को चैडविक की मौत के बाद, उनकी पत्नी और बच्चों ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उनका निधन उनके जीवन के एक अहम अध्याय का अंत है। पोस्ट में लिखा था, “रेसिंग और अभिनय के प्रति आपका जुनून हमें हमेशा याद रहेगा। आपने हमारे परिवार की विरासत को गर्व से आगे बढ़ाया है।”चैडविक मैक्वीन के करियर की फेमस फिल्में (Chad McQueen famous movies)
चैडविक को सबसे ज्यादा “द कराटे किड” फिल्म से पहचान मिली, जिसमें उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से सबको प्रभावित किया। इसके अलावा उन्होंने “मार्शल लॉ”, “फायर पावर”, और “रेड लाइन” जैसी फिल्मों में भी काम किया। यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor की वजह से Malaika के पापा ने किया सुसाइड? ब्रेकअप की खबरों से थे दुखी? जानें सच्चाई