बॉलीवुड

महात्मा गांधी पर बन रही सीरीज से प्रोड्यूसर ने पीछे खींचे हाथ, अब नहीं होगी रिलीज?

महात्मा गांधी पर बन रही वेब सीरीज अब बीच में ही अटक गई है। प्रोडक्शन ने अपने हाथ इससे पीछे खींच लिए हैं। पिछले साल ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

Feb 10, 2024 / 10:52 pm

Suvesh Shukla

द घोस्ट ऑफ गांधी

महात्मा गांधी पर आधारित वेब सीरीज ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर पिछले साल रिलीज किया गया था। इस सीरीज में शारिब हाशमी और डेजी शाह मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज को मनीष किशोर ने डायरेक्ट किया है। इस शो में अतुल श्रीवास्तव, बृजेंद्र काला और दीपक कालरा भी हैं। और यह इस साल के अंत में रिलीज होने वाली थी।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विशेष रूप से पता चला है कि शो की शूटिंग पिछले 2-3 महीने से अधिक समय से रुकी हुई है।

डायरेक्टर को पड़ा था दिल का दौरा
सीरीज के डायरेक्टर मनीष एक महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण वेंटिलेटर पर थे। वह अब खतरे से बाहर है और ठीक हो रहे हैं लेकिन अभी भी उनकी हालत ठीक नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो की प्रमुख महिला ने भी उनकी तबीयत ठीक नहीं होने और उसी कारण से रिलीज की तारीख आगे बढ़ाए जाने की आधिकारिक पुष्टि की। उन्होंने कहा कि “दुर्भाग्य से, निर्देशक की तबीयत ठीक नहीं है और वह लंबे समय से बिस्तर पर आराम कर रहे हैं। एक बार जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, तो हम शूटिंग फिर से शुरू करेंगे”।
प्रोडक्शन पीछे हटा
लेकिन इन सबसे अलग देरी का एक और कारण है जिसे छिपाकर रखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि वेब सीरीज के निर्माता सोफिया अग्रवाल, थ्री एरो प्रोडक्शन और सीता फिल्म्स अज्ञात कारणों से ‘घोस्ट ऑफ गांधी’ के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं। वह शो से बाहर हो गए हैं लेकिन इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसा डायरेक्टर के अस्पताल में भर्ती होने से पहले भी हुआ था। इसलिए सीरीज को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / महात्मा गांधी पर बन रही सीरीज से प्रोड्यूसर ने पीछे खींचे हाथ, अब नहीं होगी रिलीज?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.