बॉलीवुड

हॉरर स्टाइल में ‘मिशन ग्रे हाउस’ का पहला पोस्टर आया सामने, थ्रिलर फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Mission Gray House Poster Out: मिशन ग्रे हाउस फिल्म एक जबरदस्त थ्रिलर होने का वादा करती है।

मुंबईDec 02, 2024 / 09:30 pm

Saurabh Mall

Mission-Grey-House-

Mission Gray House Movie: अपकमिंग फिल्‍म ‘मिशन ग्रे हाउस’ का सोमवार को पहला पोस्‍टर सामने आया। इस पोस्‍टर में एक रहस्यमयी व्यक्ति को दिखाया गया है जो मशाल जैसी वस्तु पकड़े हुए है। बीच में अबीर खान के किरदार कबीर राठौड़ को भी देखा जा सकता है।
Mission-Grey-House-poster
यह फिल्म कबीर राठौड़ (अबीर खान द्वारा अभिनीत) की यात्रा पर आधारित है, जो एक युवा पुलिस अधिकारी है। फिल्‍म में कबीर मामले को अपने हाथों में लेते हुए अपराध से लड़ना शुरू कर देता है। जब उसके काम पर कियारा के पिता का, जो इंस्पेक्टर जनरल हैं, ध्‍यान जाता है तो वह उन्हें एक खतरनाक मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपते हैं।

फिल्म क्यों है खास?

अभिनेता को ग्रे हाउस में हो रही रहस्यमयी हत्याओं को उजागर करने के मिशन पर भेजा जाता है। फिल्‍म में कबीर जल्द ही खुद को खतरे में फंसा पाता है, मगर इस केस में उनका अस्तित्व दांव पर लगा है।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अबीर खान ने कहा, “मैं इस पहली झलक के माध्यम से कबीर को दुनिया के सामने लाने के लिए रोमांचित हूं। यह मेरे लिए एक रोमांचक यात्रा रही है। मैं दर्शकों को ‘मिशन ग्रे हाउस’ द्वारा पेश की जाने वाली रहस्य की दुनिया में ले जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”
फिल्म का निर्देशन नौशाद ने किया है। इसमें पूजा शर्मा, राजेश शर्मा, किरण कुमार, निखत खान, कमलेश सावंत और अनुभवी अभिनेता रजा मुराद भी हैं।

फिल्म 17 जनवरी 2025 को होगी रिलीज

फिल्म के फर्स्ट लुक पर टिप्पणी करते हुए निर्देशक नौशाद ने कहा कि फर्स्ट लुक में फिल्म का सार, रहस्य, सस्पेंस और हर कोने में छिपे खतरे को दिखाया गया है। अबीर खान के किरदार कबीर को जोखिम की दुनिया में धकेल दिया गया है और पोस्टर में इसे बखूबी देखा जा सकता है।
रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

यह भी पढ़ें: नोरा के डांस मूव्स ने इंटरनेट का पारा किया हाई, जोरदार ठुमके देख फैंस के उड़े होश

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हॉरर स्टाइल में ‘मिशन ग्रे हाउस’ का पहला पोस्टर आया सामने, थ्रिलर फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.