दुनिया भर के सिनेमाघरों में 17 दिसंबर को फिल्म पुष्पा रिलीज हुई थी। स फिल्म को सभी भाषाओं में रिलीज किया गया था।इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थी उससे ज्यादा इस फिल्म ने कमाल किया है। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोग देखना पंसद कर रहे है। हर देश के लोग फिल्म पुष्पा को प्यार दे रहे है। टेड्र एनालिस्ट मनोबाला विजयाबलन ने ट्विटर पर यह जामकारी दी है कि फिल्म ने अब तक 190.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। उनके ट्विटर के हिसाब से पहले हफ्ते 166.82 करोड़ कमाई की गई थी। वहीं इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी काफी अच्छी कमाई कर लोगों को और भी ज्यादा चौका दिया है। दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म ने करीबन 5.22 करोड़ कर ली है। यह फिल्म पूरे देश के लोगों को काफी ज्यादा पंसद आ रही है।