बॉलीवुड

करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ नकली फिसड्डी, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए तरसी फिल्म

The Buckingham Murders Box Office Collection Day 6: करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए तरस गई है। इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को छठे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

मुंबईSep 19, 2024 / 10:12 am

Kirti Soni

The Buckingham Murders Box Office Collection Day 6

The Buckingham Murders Box Office Collection Day 6: करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की सिनेमाघरों में कमाई में बहुत कम हुई है। हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से भी खराब परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस के सिनेमाघरों तक खींच लाना भी मुश्किल हो रहा है। इस फिल्म के छठे दिन के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को कितनी कमाई की है।

‘द बकिंघम मर्डर्स’  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6

करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई निराशाजनक हो रही है। हालांकि इस फिल्म में करीना कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म फिसड्डी साबित हुई है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत गया है। इस फिल्म की ओपनिंग की रफ्तार बहुत ही ज्यादा धीमी थी। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई थी। वीकेंड डेज के बाद ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई फिर से गिर गई है। फिल्म रिलीज के एक हफ्ते बाद करोड़ों में भी कलेक्शन कर पाना मुश्किल हो गया है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई की बात करें तो फिल्म ने मात्र 50 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड सितारों के सामने मुकेश अंबानी ने अनंत- राधिका से किया झगड़ा? वायरल हुया वीडियो

‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने पूरे किए एक हफ्ते

‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे दिन 1.95 का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन फिल्म की कमाई की रफ्तार बढ़ते हुए दिखी थी। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने वीकेंड पर 2.15 करोड़ की कमाई की थी। चौथे दिन फिल्म ने 0.8 करोड़ कमाए थे। पांचवें दिन फिल्म ने सिर्फ 75 लाख का कलेक्शन किया था। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। इस फिल्म ने अब तक टोटल कलेक्शन 7.30 करोड़ का कर लिया है।

यह भी पढ़ें

सुपरस्टार ने रचाई 3 शादी, 5 बच्चों के हैं पिता, फिर भी अकेले काट रहे जिंदगी, आपने पहचाना क्या?

‘द बकिंघम मर्डर्स’की कहानी


करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ एक ब्रिटिश और इंडियन जासूस की कहानी है। इस जासूस ने अपना बच्चे को खो दिया है फिर उसे बकिंघमशायर में 10 साल के बच्चे की हत्या का मामला सौंपा जाता है। फिल्म में करीना कपूर ब्रिटिश-इंडियन जासूस का रोल कर रही हैं। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर ने अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। इस फिल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार और प्रभलीन संधू के साथ कई स्टार्स ने किरदार निभाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ नकली फिसड्डी, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए तरसी फिल्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.