बॉलीवुड

करीना कपूर की फिल्म पहले दिन पास हुई या फेल? ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कमाई जान लगेगा 440 वोल्ट का झटका

The Buckingham Murders  Box Office Collection Day 1: करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कैसा प्रदर्शन किया है।

मुंबईSep 14, 2024 / 01:03 pm

Kirti Soni

‘द बकिंघम मर्डर्स’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

The Buckingham Murders Box Office Collection Day 1: करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ करीना ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। ये फिल्म 70 प्रतिशत हिंदी और 30 प्रतिशत अंग्रेजी में बनी है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन फिल्म रिलीज के बाद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। करीना कपूर की फिल्म को रिलीज के पहले दिन ही उम्मीद से कम रिस्पॉन्स मिली है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के पहले दिन के कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?

‘द बकिंघम मर्डर्स’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (The Buckingham Murders  Box Office Collection Day 1)

करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। लेकिन पूरी फिल्म की बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फिसड्डी साबित हुई है। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के रिलीज के बाद लोगों ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दिया है। इस फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने पहले दिन सिर्फ 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन काफी कम कमाई की है। आने वाले दिनों में वीकेंड डेज में ‘द बकिंघम मर्डर्स’ बढ़िया कमाई कर सकती है। इस फिल्म से मेकर्स ने काफी उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ें

तमन्ना भाटिया नहीं बनेंगी मां! शादी से पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कहानी (The Buckingham Murders Story)

करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ एक ब्रिटिश और इंडियन जासूस की कहानी है। इस जासूस ने अपना बच्चे को खो दिया है फिर उसे बकिंघमशायर में 10 साल के बच्चे की हत्या का मामला सौंपा जाता है। फिल्म में करीना कपूर ब्रिटिश-इंडियन जासूस का रोल कर रही हैं। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर ने अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। इस फिल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार और प्रभलीन संधू के साथ कई स्टार्स ने किरदार निभाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / करीना कपूर की फिल्म पहले दिन पास हुई या फेल? ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कमाई जान लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.